छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल ने बनाये कई दैनिक रिकॉर्ड

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र का यूनिवर्सल रेल मिल ने 15 दिसम्बर को कई नये रिकॉर्ड बनाने में सफल हुआ है। इसके अन्तर्गत नये मॉडेक्स मिल ने 15 दिसम्बर, को यूटीएस 90 प्राइम रेल्स के 2756 टन सर्वश्रेष्ठ दैनिक उत्पादन का कीर्तिमान दर्ज किया। इससे पूर्व यूआरएम ने 05 दिसम्बर, 2020 को यूटीएस 90 प्राइम रेल्स के 2706 टन उत्पादन का सर्वाधिक रिकॉर्ड बनाया था। इस महत्वपूर्ण रिकॉर्ड निष्पादन को अर्जित करने के लिए सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने यूआरएम तथा इससे सम्बद्ध सभी विभागों के कार्मिकों व अधिकारियों को बधाई दी।  15 दिसम्बर, 2020 को यूआरएम ने 380 रेल्स के विजुअल इंस्पेक्शन का नया दैनिक रिकॉर्ड बनाया, इससे पूर्व 05 दिसम्बर, 2020 को 365 रेल्स के विजुअल इंस्पेक्शन का दैनिक रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की। इसके साथ ही 15 दिसम्बर के रात्रि पाली में 168 रेल्स का इंस्पेक्शन कर बेस्ट शिफ्ट इंस्पेक्शन का नया कीर्तिमान स्थापित करने के साथ-साथ 1236 टन प्राइम रेल्स का उत्पादन कर नया शिफ्ट रिकॉर्ड दर्ज किया।

Related Articles

Back to top button