छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
किसान विरोधी कानूनों के विरोध में निकली एनएसयूआई की मशाल रैली

भिलाई । जिला अध्यक्ष आदित्य सिंह के निर्देशानुसार दुर्ग जिला एनएसयूआई के जिला महासचिव संदीप साव, विधानसभा अध्यक्ष पलाश लिमेश, उपाध्यक्ष नवदीप सिंह के नेतृत्व में काले कृषि कानून के विरोध मे मशाल रैली का आयोजन सुपेला चौक मैं किया गया तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा अमित शाह का पुतला फूंका गया।
जिसमें मुख्य रूप से जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरलीन सिंह, गुरमुख सिंह, विधानसभा महासचिव मेघराज खन्ना, रोबिन पाठक, सनी चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष कृतेश साहू, दिलराज सिंह, यश सिंह, जयराज भाटिया, विवेक साहू, निक्कू, सुनील, बबलू, अमन सोनकर, गौरव, आलोक राजपूत, चुन्नू, बिखु, हरि, संतोष, दिलेश्वर साहू, बॉबी चौहान, टिंकू, नितेश ऋषभ, अविनाश, भोजराम, विशाल, विकाश, आभिष चन्द्राकर आदि उपस्थित थे।