छत्तीसगढ़

संसदीय सचिव डां रश्मि सिंह ने केंद्र सरकार पर सौतेला व्यवहार और असहयोग का लगाया आरोप, सांसदों को राज्य के पक्ष में केंद्र से चर्चा करने की दी नसीहत, राज्य सरकार के दो साल की उपलब्धियो को गिनाने पहुँची थी जांजगीर..

जांजगीर चांपा

संसदीय सचिव डां रश्मि सिंह ने केंद्र सरकार पर सौतेला व्यवहार और असहयोग का लगाया आरोप, सांसदों को राज्य के पक्ष में केंद्र से चर्चा करने की दी नसीहत, राज्य सरकार के दो साल की उपलब्धियो को गिनाने पहुँची थी जांजगीर..

सबका सँदेश कान्हा तिवारी जिला ब्यरो –

जांजगीर चाम्पा – छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव डॉ रश्मि सिंह आज राज्य सरकार की 2 साल की उपलब्धियों को गिनाने जांजगीर के दौरे पर पहुंची, इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत सभागार में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। पत्रकार वार्ता के दौरान संसदीय सचिव ने राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं और 2 साल की उपलब्धियों को गिनाया साथ ही आगामी दिनों में राज्य में होने वाले विकास की रूपरेखा भी बताई। राज्य की उपलब्धियों को गिनाने के दौरान संसदीय सचिव केंद्र सरकार पर आक्रामक होती नजर आई, उन्होंने केंद्र पर राज्य की योजनाओं की राशि में कटौती का आरोप लगाया, राज्य से असहयोग का आरोप लगाया साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ राज्य के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है वहीं कहा कि छत्तीसगढ़ के सांसदों को केंद्र सरकार से राज्य को सहयोग करने चर्चा करनी चाहिए। उन्हें कहा कि पूर्व में केंद्र सरकार में रहे मनमोहन सिंह की सरकार से वर्तमान केंद्र सरकार को सीख लेनी चाहिए कि राज्यों के साथ कैसे सामंजस्य स्थापित कर चला जाता है।

Related Articles

Back to top button