छत्तीसगढ़

9 बड़े नाम चीन जुआरियो की हुई गिरफ्तारी सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता*

*9 बड़े नाम चीन जुआरियो की हुई गिरफ्तारी सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता*

मुंगेली जिला हमेशा जुआ,सट्टा, अवैध शराब के नाम पर सुर्खियों में रहता है आए दिन मुंगेली से कहीं ना कहीं से जुआ और सट्टे की लोकेशन मिलती रहती है जिसमें बड़े नामी जुआरी लगभग भाग निकलते हैं जो पकड़े जाते है उन पर कार्यवाही की जाती है।
मगर कल रात मुंगेली थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबीर की सूचना मिली जिस पर मुंगेली पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार खुजूर एवम् अतिरिक्त पुलिस सीडी तिर्की अनु विभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली एस डी ओ पी तेजराम पटेल के कुशल मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली मुंगेली एवं थाना जरहागांव से संयुक्त टीम गठित कर बिलासपुर रोड खोपचा ढाबा के पास गीधा खार में 52 पत्ती ताश पर रुपये और पैसा लगा कर खेल खेला जा रहा था।
जिसे घेराबंदी कर 9 नामी बड़े जुआरियों को धर दबोचा जिसके पास से 52 पत्ती ताश 3.24000 रु. नगदी रकम व 6 मोटरसाइकिल 7 नग मोबाइल मिलाकर जुमला रकम 482400 रु को जप्त किया गया।
जिसमे आरोपीयो के नाम-अभिषेक ठाकुर, अजय उपाध्याय, अभिषेक मिश्रा, रामगोपाल दुबे, सुरेश ध्रुव, वासु परिहार, चित्र कुमार, संतोष सोनकर, छोटू रगड़े,को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई
*सबका संदेश न्यूज*
*जिला प्रमुख मनीष नामदेव मुंगेली 7000370090*

Related Articles

Back to top button