छत्तीसगढ़

ऊर्जा संरक्षण दिवस वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा ,

ऊर्जा संरक्षण दिवस
वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा , अजय शर्मा ब्यूरो
जांजगीर-चांपा 15 दिसंबर 2020/ ऊर्जा शिक्षा उद्यान कोटमीसोनार में 14 दिसंबर को ऊर्जा संरक्षण दिवस पर वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में आठवीं से 12वीं कक्षा के 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान कोविड-19 संबंधी सुरक्षा उपायों की कड़ाई से पालन किया गया।
प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को क्रेडा के जोनल कार्यालय बिलासपुर के अधीक्षण अभियंता श्री चंद्रशेखर गोस्वामी एवं सहायक अभियंता श्री दीपक साहू द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शित की गई कला की प्रशंसा एवं प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। प्रतिभागियों को ऊर्जा संरक्षण के विषय में जानकारी भी दी गई।

Related Articles

Back to top button