छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

प्रभारी निदेशक दासगुप्ता ने बीएसप कर्मचारियों को कोविड से सावधान रहने की अपील

बीएसपी के बड़े समूह से किया डिजिटल संवाद

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रभारी निदेशक दासगुप्ता ने भिलाई इस्पात संयंत्र के बडे समूह से डिजिटल संवाद करते हुए बीएसपी कर्मचारियों को कोविड से सावधान रहने अपील की है क्योंकि विवाह के और उत्सवों के इस सीजन में कोरोना का केस फिर बढने लगा है। इसलिए सर्दी,खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ सहित अन्य लक्षण होने परे तत्काल कोरोना टेस्ट कराने और इस दौरान डयूटी नही आने कहा गया है।

भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने शुरुआती दिनों से ही कोविड-19 महामारी के खतरे के प्रति अत्यंत ही संवेदनशील रहा है। उपलब्ध सभी संसाधनों से बारम्बार संचार किया गया है और समय-समय पर परामर्श जारी किया जा रहा है। कोविड-19 के चरम काल के दौरान वर्क्स, नॉन-वर्क्स और खदान क्षेत्रों के भीतर सैनिटाइजेशन सालुशन, मास्क, दस्ताने का वितरण, कार्यस्थलों और कार्यालयों का सैनिटाइजेशन या कार्यदिवसों का क्रमबद्ध तरीके से संचालन करते हुए उत्पादन के स्तर को न्यूनतम रखा गया। इसके अलावा संयंत्र प्रबंधन ने सावधानी बरती और कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्रभावित करने वाले महामारी के खतरे से बचाव का ध्यान रखा है। वहीं संयंत्र के स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई पहल किए गए एवं कोविड के टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट हेतु कदम उठाए गए।

कोविड-19 से निपटने के लिए जारी उपायों के एक भाग के रूप में सेल-बीएसपी प्रबंधन द्वारा हाल ही में फिर से अपील जारी की गई है, जिसमें किसी भी तरह के फ्लू जैसे लक्षणों से पीडि़त होने पर ड्यूटी नहीं करने का आग्रह किया जा रहा है। साथ ही, विभागीय नोडल अधिकारी को सूचित करने और आगे के इलाज के लिए कैजुअल्टी जाने के लिए दिशानिर्देशों का पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं। परिपत्र के माध्यम से होम आईसोलेशन और यात्रा विवरण की घोषणा की प्रक्रियाओं की सलाह दी गई है। कार्यस्थल और सार्वजनिक स्थानों पर एहतियाती उपाय भी सूचीबद्ध किए गए हैं। वर्ष के अंत में होने वाले शादियों, उत्सवों और त्योहारों के दौरान कोरोना के बचाव हेतु ली जाने वाली सावधानियों में अब लोगों द्वारा ढिलाई या लापरवाही नजर आने लगी है। इस हेतु कर्मचारियों को सावधान करने के लिए, संयंत्र प्रबंधन ने 12 दिसम्बर, 2020 को एक और बड़े समूह इन्टरैक्शन का आयोजन जूम डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया।

प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए, सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता, जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के निदेशक प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ एस के इस्सर एवं सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ त्रिनाथ दाश ने दोहराया कि कोविड महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। विवाह के मौसम और अन्य उत्सवों के दौरान संक्रमितों की संख्या में फिर से वृद्धि हुई है।

बीएसपी के निदेशक प्रभारी श्री दासगुप्ता ने सभी कोविड दिशानिर्देशों का पालन करते हुए हमारे दैनिक जीवन के कार्यों को संपादित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमें कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अपने दिन-प्रतिदिन के कार्यों को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता में  दृढ़ रहना चाहिए। हमें किसी भी लक्षण को अनदेखा नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी लक्षण के पाए जाने पर जल्द से जल्द इलाज शुरू कर दिया जाना चाहिए।

संयंत्र के कार्यपालक निदेशकों ने भी प्रतिभागियों से महामारी को नियंत्रण में रखने के लिए समुचित सावधानी बरतने की अपील की। निदेशक प्रभारी श्री दासगुप्ता ने इन परीक्षा की घड़ी के दौरान सहज रूप से कार्य करने के लिए भिलाई बिरादरी का धन्यवाद किया और सभी सावधानियों का पालन करते हुए कर्मचारियों को उत्पादन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Related Articles

Back to top button