लोककला मार्ग में मूर्तियों से छेड़छाड़ करने वाले हुए सीसीटीवी कैमरा में कैद
निगम आयुक्त बर्मन ने उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने थाने में दिया पत्र
दुर्ग! नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा निर्मित छ0ग0लोक कला मार्ग में छ0ग0 की पारंपरिक सांस्कृतिक परंपराओं का प्रतीक के रुप प्रतिमाए व अन्य सौंदर्यीकरण किया गया है। जिसमें कुछ व्यक्तियों द्वारा छेड़छाड़ कर मूर्तियों से चश्मा व अन्य सामानों की चोरी कर ली गई । निगम द्वारा लगाये गये सीसीटीवी कैमरा में उनका फुटेज गत 13 दिसबंर को रात्रि 12.40 बजे दर्ज हो गई है। जिसे पैनट्राईव में लेकर आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने मूर्तियों से छेड़छाड़ और सामानों को चोरी करने वाले व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने थाने में पत्र प्रेषित किया गया है।
आयुक्त श्री बर्मन ने आम जनता से अनुरोध कर कहा है कि शहर की सुन्दरता में छ0ग0 की संस्कृति लोक कला कोक प्रदर्शित करने वाले आकृति और प्रतिमाओं से हमारी संस्कृति को हमें याद दिलाते हैं, इस सौदर्यीकरण स्थल को सुरक्षित रखें, किसी भी प्रकार से छेड़छाड़ न करें।