जन कल्याणकारी शिविरों का निगम कमिश्नर ने किया निरीक्षण, Corporation commissioner inspects public welfare camps

भिलाई / महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की पहल से सभी जोन क्षेत्रों में जनकल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जा रहा है! शिविर स्थलों का आज निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने निरीक्षण कर जायजा लिया! शिविर के अवलोकन के दौरान आयुक्त श्री रघुवंशी ने कहा कि योजनाओं के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए शिविर आयोजित किया गया है! हितग्राहियों को स्पष्ट व सही जानकारी मिले साथ ही प्राप्त हो रहे आवेदन का गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्रता के साथ नियमानुसार प्रक्रिया के तहत निराकरण हो! आयुक्त सर्वप्रथम जोन क्रमांक 5 सेक्टर 4 के शिविर पहुंचे वहां उन्होंने वार्ड क्षेत्र में प्रचार-प्रसार न होने को लेकर नाराजगी जताई और निर्देश दिए कि पूर्व से मुनादी और व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित हो! ताकि अधिक से अधिक लोग शिविर में आकर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें! जोन क्रमांक 1 खमरिया एवं जोन क्रमांक 4 पंडित जवाहरलाल नेहरू स्कूल में आयोजित शिविर स्थल पहुंचे! उन्होंने शिविर स्थल पर नियुक्त प्रत्येक कर्मचारियों से उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली! आए हुए व्यक्तियों के नाम एवं मोबाइल नंबर एंट्री नहीं करने पर नाराजगी जताई! उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी व्यक्ति शिविर में आ रहे हैं उनसे नियमानुसार दस्तावेज प्राप्त कर योजनाओं का लाभ दिलावे! यदि हितग्राही दस्तावेज के अभाव में वापस घर की ओर लौटता है तो प्राप्त मोबाइल नंबर होने पर उनसे संपर्क कर शिविर समाप्ति के निर्धारित समय के पूर्व आवश्यक दस्तावेज जमा करने संपर्क किया जा सकता है! पट्टा एवं मोर जमीन मोर मकान के लिए डोर टू डोर जाकर संपर्क करने निर्देशित किया गया है! जिनका पट्टा बन चुका है उनसे निर्धारित राशि जमा कराकर उन्हें पट्टा वितरण करने के निर्देश निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने दिए हैं! श्री रघुवंशी ने शिविर में आए हुए व्यक्तियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और शिविर में किस प्रकार निराकरण किया जा रहा है इसके लिए अधिकारियों से चर्चा की! उन्होंने शिविर स्थल की व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया! शिविर में राशन कार्ड, मजदूर कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पट्टा नवीनीकरण एवं नए पट्टे से संबंधित पात्र हितग्राहियों से आवेदन लिए जा रहे हैं! इसके साथ ही मोर जमीन मोर मकान में छूटे हुए हितग्राहियों के आवेदन भी जमा किए जा रहे हैं! शिविर स्थल का समय प्रात: 11 से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया गया है! शिविर स्थलों पर पहुंचकर योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लिया जा सकता है! निरीक्षण के दौरान प्रभारी मुख्य अभियंता सत्येंद्र सिंह, जोन आयुक्त जोन क्रमांक 1 सुनील अग्रहरी एवं जोन क्रमांक 4 के जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा उपस्थित रहे! इन स्थानों पर आयोजित होंगे शिविर जोन 01 नेहरू नगर के अंतर्गत 15 दिसंबर को स्मृतिनगर के शिव मंदिर मॉडल टाउन में, 16 दिसंबर को कोसानगर के सांस्कृतिक मंच में, 17 दिसंबर को राधिकानगर स्थित वार्ड कार्यालय, 19 दिसंबर को लक्ष्मीनगर वार्ड कार्यालय, 21 दिसंबर को सुपेला बाजार के नेहरू भवन, 22 दिसंबर को आमोद भवन सुपेला, 23 दिसंबर को दुर्गा मंदिर मंच रानी अवंतीबाई कोहका, 24 दिसंबर को पुरानी बस्ती सियान सदन कोहका, 26 दिसंबर को व्यायाम शाला कान्ट्रेक्टर कॉलोनी, 28 दिसंबर को सेक्टर 08 वार्ड कार्यालय हुडको, 29 दिसंबर को वार्ड कार्यालय हुडको, 30 दिसंबर को वार्ड कार्यालय हुडको में शिविर आयोजित होगा। जोन 02 वैशालीनगर क्षेत्र में 15 दिसंबर को सांस्कृतिक भवन, 16 दिसंबर को सांस्कृतिक भवन, 17 दिसंबर शा.प्रा. शा. रामनगर, 19 दिसंबर को सांस्कृति भवन, 21 दिसंबर को सांस्कृतिक भवन, 22 दिसंबर वार्ड कार्यालय, 23 दिसंबर को चैता मैदान, 24 दिसंबर को छत्तीसगढ भवन, 26 दिसंबर को सियान सदन हाउसिंग बोर्ड, 28 दुर्गा मंच घासीदास नगर में शिविर आयोजित होगा। जोन 03 मदर टेरेसा नगर अंतगर्त 15 दिसंबर गुरूद्वारा मैदान, 16 दिसंबर को बीएसपी पानी टंकी, 17 दिसंबर को रविदास भवन रविदास नगर, 19 दिसंबर को दुर्गा पारा सांस्कृति भवन, 21 दिसंबर को पार्षद कार्यालय संतोषीपारा, 22 दिसंबर को सेक्टर 03 शिव मंदिर, 23 दिसंबर सेक्टर 01 दक्षिण मानव आश्रम, 24 दिसंबर को सेक्टर 01 मानव आश्रम, 26 दिसंबर को सेक्टर 02 पूर्व हनुमान मंदिर, 28 दिसंबर को सेक्टर 02 डोम गणेश मंच में शिविर आयोजित होगा। जोन 04 शिवाजी नगर क्षेत्रांतर्गत 15 दिसंबर को खुर्सीपार पम्प हाउस मैदान में, 16 दिसंबर को सुभाषनगर गणेश मंच में, 17 दिसंबर को गणेश पण्डाल शांतिनगर में, 19 दिसंबर को अम्बेडकर भवन गौतम नगर में, 21 दिसंबर को खुर्सीपार शिवालय चन्द्रशेखर आजाद नगर में, 22 दिसंबर को सिद्धार्थ स्कूल मंच शहीद वीर नगर में शिविर आयोजित होगा। जोन 05 क्षेत्रांतर्गत 15 दिसंबर को सेक्टर 04 बंगिय क्रिस्टी भवन में, 16 दिसंबर को सड़क 14 एवं 15 के मध्य स्थित मंच सेक्टर 05 पूर्व, 17 दिसंबर को दुर्गा पण्डाल सेक्टर 05 पश्चिम, 19 दिसंबर को जोन कार्यालय परिषद सेक्टर 06 में, 21 दिसंबर को सड़क 65 स्थित दुर्गा पंडाल सेक्टर 06 मध्य मे, 22 दिसंबर को सड़क 34 स्थित दुर्गा पंडाल सेक्टर 06 पश्चिम, 23 दिसंबर गुढिच्चा मंच सेक्टर 10 में, 24 दिसंबर शासकीय पूर्व मा. शाला. सेक्टर 07 पूर्व में 26 दिसंबर को शासकीय पूर्व मा. शाला. सेक्टर 07 पश्चिम में, 28 दिसंबर को शासकीय उच्च. मा. शाला. सेक्टर 09 हास्पिटल सेक्टर में शिविर आयोजित होगा।