छत्तीसगढ़
जिले में आज से 31 जनवरी 2021 तक चलेगा मलेरिया मुक्त
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/12/1209.jpg)
जिले में आज से 31 जनवरी 2021 तक चलेगा मलेरिया मुक्त
छत्तीसगढ़ अभियान
मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के सुचारू संचालन हेतु सभी तैयारियां पूर्ण
कलेक्टर ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियांे से सहयोग करने का किया आग्रह
नारायणपुर 14 दिसम्बर 2020 – जिले में मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान आज 15 दिसम्बर 2020 से 31 जनवरी 2021 तक जिले के ग्रामीण क्षेत्र में संचालित किया जायेगा। इसके तहत् नगरीय क्षेत्रों को छोड़कर संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया की जांच की जायेगी। इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए आज यहां कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने मलेरिया जांच के लिए अब तक के लिए की गयी व्यवस्थाओं और तैयारियांे संबंध में स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागांे के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि इस अभियान के संबंध में ग्रामीणों को व्यापक जानकारी देने की व्यवस्था की जाये। ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक होकर अपना मलेरिया जांच कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए उन्होंने गांवों में मुनादी कराने के भी निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधी आमजन के सबसे निकट होते हैं। लोगों को जागरूक करने और अधिक से अधिक मलेरिया जांच कराने में आम लोगों को प्रेरित करने में जनप्रतिनिधियों की महति भूमिका होती है। जनप्रतिनिधियांे एवं क्षेत्र के सरपंच, पंच आदि का व्यापक सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान मलेरिया के गंभीर लक्षण पाये पर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से निकट के सामुदायिक केन्द्र अथवा जिला अस्पताल में रिफर किया जायेगा। इसके अलावा एक माह के पश्चात पुनः धनात्मक पाये गये रोगियों का रक्त पट्टी बनाकर परीक्षण किया जायेगा, पुनः रक्त पट्टी की जांच में धनात्मक पाये जाने पर मलेरिया रोधी दवा पुनः खिलायी जायेगी। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल देव, एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चंद्राकर, डिप्टी कलेक्टर सर्वश्री गौरीशंकर नाग, वैभव क्षेत्रज्ञ, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री रविकांत ध्रुर्वे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.आर. मंडावी, सिविल सर्जन डॉ एमके सूर्यवंशी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जांच के साथ-साथ क्षेत्र के सुरक्षा कैंपों में भी जांच दल पहुंचकर सभी जवानों का मलेरिया जांच करना सुनिश्चित करें। इस संबंध में उन्होंने स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने कहा कि मलेरिया जांच में पॉजिटिव पाये जाने वाले मरीज अपनी पूरी खुराक समय पर लें। इसकी देखरेख करने की जिम्मेदारी मितानिन की होगी। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीणों को दिये गये मच्छरदानी के उपयोग के लिए भी प्रेरित करें। उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य टीमे मलेरिया जांच के दौरान कोविड-19 के तहत् बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।
बैठक में बताया गया कि डेढ़ माह तक चलने वाले इस अभियान के तहत् सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं, जिसके तहत् 153 मलेरिया जांच दलों का गठन किया गया है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमलों के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भी सहयोग करेंगी। इस कार्य में क्षेत्र के पंचायत सचिव को भी सहयोग के लिए निर्देशित किया गया है। बैठक में बताया गया कि जिले के 389 गावों के 774 पारा-मोहल्ला के कुल 22400 से ज्यादा घरों में घर-घर जाकर टीमें लोगों का मलेरिया जांच करेंगी। मलेरिया पॉजिटिव वाले घरों पर स्टीकर भी चिपकाया जायेगा। इन स्टीकर पर दवाओं के खुराक की भी जानकारी का उल्लेख रहेगा। बैठक में यह भी जानकारी दी गयी कि मलेरिया जांच के लिए लगभग 70 हजार किटस् उपलब्ध है। इनमें से लगभग 40 हजार किटस् ओरछा क्षेत्र को प्रदाय कर दिया गया है। यह भी जानकारी दी गयी कि वर्तमान में मलेरिया ईलाज के लिए पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। मलेरिया जांच के दौरान पॉजिटिव पाये जाने वाले लोगों को दवायें खिलायी जायेंगी। मलेरिया पॉजिटिव मरीज दवाओं का पूरी तरह से सेवन करें। इसके लिए मितानिन सहयोग करेंगी और इसकी देखरेख सुनिश्चित करेंगी। क्षेत्र में इसके प्रचार-प्रसार हेतु कला जत्था के माध्यम से स्थानीय भाषा में आकर्षक कार्यक्रम तैयार कर लोगों केा मलेरिया से बचाव की जानकारी दी जायेगी।