प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित
सबका सँदेश कान्हा तिवारी-
खिसोरा पंजीयन क्रमांक 1029 में विपणन वर्ष 2020 21 का धान खरीदी का शुभारंभ किया गया जिसमें सीमांत कृषक झूरु राम बंजारे का 0.0730 हेक्टेयर रकबा पंजीयन हुआ है जिनकी 2.40 क्विंटल धान खरीदा गया एवं धान बिक्री करने वाले प्रथम धान बिक्री करने वाले कृषक झुरु राम बंजारे को संस्था प्रबंधक चंद्रशेखर सिंह द्वारा श्रीफल एवं शॉल देकर सम्मानित करके किसानों का उत्साह वर्धन किया गया सर्वप्रथम कांटा बाट का पूजा अर्चना किया गया जिसमें मुख्य रुप से खिसोरा सरपंच रंजीत
काटले कचंदा सरपंच खगेश कश्यप मुड़पार सरपंच लक्ष्मी साहू बुधराम कश्यप रामेश्वर कश्यप राम गोपाल कश्यप आरती कश्यप सुख सागर साहू भजन दास बृजेश चौहान कोटवार उजागर दास लकेश्वर दास उत्तम दास कर्मचारी गण धान खरीदी प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ऑपरेटर लकेश साहू विक्रेता साधा राम कश्यप
भृत्त श्रीनाथ कश्यप एवं समस्त सम्मानीय कृषक गण उपस्थित थे