संभागायुक्त पहुंचे धान खरीदी केंद्र, समिति प्रबंधकों से कहा किसानों की सुविधा का रखें पूरा ध्यान:Paddy procurement center reached divisional commissioner, told committee managers to take full care of farmers’ convenience

मतदान केंद्र पहुंचकर निर्वाचक नामावली से संबंधित दिये निर्देश
दुर्ग। संभागायुक्त टीसी महावर ने आज दुर्ग एवं राजनांदगांव जिले के धान खरीदी केंद्रों तथा मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने राजनांदगांव जिले में अंबागढ चैकी, खैरागढ तथा मोहला मानपुर के केंद्र देखे। दुर्ग के भी विभिन्न केंद्रों का उन्होंने निरीक्षण किया। धान खरीदी केंद्रों में संभागायुक्त ने किसानों से बातचीत की। किसानों ने कहा कि उन्हें समय पर टोकन जारी हुआ। वे खरीदी की व्यवस्था से पूरी तरह संतुष्ट हैं। संभागायुक्त ने धान की गुणवत्ता का निरीक्षण किया जो ठीक पाई गई। इसके साथ ही उन्होंने तौल आदि का निरीक्षण भी किया। संभागायुक्त ने इस अवसर पर नोडल अधिकारियों से कहा कि नियमित रूप से समितियों का निरीक्षण करते रहें। किसानों को किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। समितियों द्वारा अपडेट की जा रहे दस्तावेज देखें। टोकन जारी होने की व्यवस्था, तौलाई आदि व्यवस्था देख ले। उन्होंने कहा कि शासन के लिए किसानों की संतुष्टि सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी तरह से शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित रूप से शिकायत दूर करने का प्रयास करें। उन्होंने समिति प्रबंधकों से कहा कि आने वाले समय में धान की आवक बढेगी, इसे देखते हुए खरीदी की पुख्ता व्यवस्था तैयार कर लें। संभागायुक्त ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया। कौढीकसा, जालबांधा तथा बिहरीकला में उन्होंने नये आवेदकों से चर्चा की। आवेदकों ने बताया कि नाम जोडऩे का कार्य चलने की जानकारी प्राप्त हुई तो वे यहाँ आए हैं और बीएलओ से मिले हैं। अधिकांश आवेदक विवाह के पश्चात अथवा स्थानांतरण के चलते आये थे। संभागायुक्त ने नोडल अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित करें कि बीएलओ उनके लिए निर्धारित किये गये समय पर पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि यह भी देखें कि गाँव में मतदाताओं की संख्या से निर्धारित प्रतिशत से अधिक अप्रत्याशित रूप से बड़ी संख्या में नाम परिवर्तन अथवा विलोपन तो नहीं हो रहा। निर्वाचन आयोग की इस प्रक्रिया के संबंध में पर्याप्त प्रचार प्रसार किया गया है अथवा नहीं, यह भी सुनिश्चित कर लें। इसके साथ ही यह भी देख लें कि बीएलओ निर्धारित अवधि में उपस्थित हुए या नहीं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है। इस संबंध में किसी भी तरह की लापरवाही