पीएम आवास की राशि के बाद नहीं किया निर्माण
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ लोरमी- जनपद पंचायत की सभाकक्ष में एसडीएम सीसी ठाकुर की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों की बैठक हुई। इसमें ऐसे हितग्राहियों को शामिल किया गया जिन्होंने राशि तो ली लेकिन आवास का काम शुरू ही नहीं किया।
बैठक में बताया कि वर्ष 2016 से 2019 तक कुल 14231 आवास स्वीकृत हुए हैं। इसमें से 10344 आवास पूर्ण कर लिए गए हैं तथा 935 आवास अप्रारंभ है। बैठक में इन 935 हितग्राहियों को निर्देशित किया गया कि वे एक सप्ताह के भीतर स्वीकृत आवास जो अप्रारंभ है उसे अनिवार्य रूप से प्रारंभ कराएं अन्यथा आहरित राशि की वसूली की कार्रवाई की जाएगी। पूर्व स्वीकृत हितग्राही मंदोदरी कश्यप पति हिंछाराम निवासी ग्राम लछनपुर एवं नाथुराम पिता मकड़ू निवासी ग्राम विचारपुर से प्रथम किस्त की राशि 48-48 हजार रुपये कार्य प्रारंभ नहीं किए जाने के फलस्वरूप वसूली की कार्रवाई की गई। बैठक में सीईओ एलके कौशिक, पीएम आवास ब्लॉक समन्वयक मनीष क्षत्रिय, तकनीकी सहायक अंकित शर्मा आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117