छत्तीसगढ़

भालू का शिकार तथा अंगो की अवैध तस्करी-आरोपी महिला को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया

वनमण्डल कांकेर के परिक्षेत्र कांकेर अंतर्गत उप परिक्षेत्र पुसवाड़ा के पटौद परिसर के ग्राम बेवरती के खार में परसूराम पिता रतिराम के खेत में एक भालू के मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना प्राप्त होने पर वन विभाग के अधिकारी द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर मौका निरीक्षण किया गया एवं परीक्षण उपरांत पंचनामा तैयार कर मृत भालू का पोस्टमार्डम कराया गया तथा परिसर रक्षक पटौद के द्वारा वन्यप्राणी भालू का अवैध शिकार तथा अंगो की अवैध तस्करी संबंधी अपराध के लिए पीओआर 12013ध्06 दिनांक 08.12.2020 दर्ज किया गया। अपराध विवेचना के दौरान परिक्षेत्र अधिकारी कांकेर के द्वारा घटना स्थल में खून लगे 02 नग लकड़ी के टुकड़े बरामद किये गये, जिसके आधार पर अचानकमार टाईगर रिजर्व के डॉग स्कावड की मदद से अपराधि महिला को पकड़ा गया। जिनके द्वारा उक्त भालू के मांस एवं नाखून काटकर लाना कबूल किया गया। वन मण्डलाधिकारी कांकेर से प्राप्त जान

Related Articles

Back to top button