छत्तीसगढ़

बेमेतरा जिले मे अब तक एक लाख 22 हजार 112 मीट्रिक टन धान का उपार्जन

सहकारी बैंक की 18 शाखाओं के जरिए हो रहा है भुगतान

बेमेतरा :बेमेतरा जिले में 01 दिसम्बर से 11 दिसम्बर 2020 तक एक लाख 22 हजार 112 मीट्रिक टन धान का उपार्जन समर्थन मूल्य पर किया जा चुका है। जिले की 102 सहकारी समितियों के अंतर्गत 113 धान उपार्जन केन्द्र बनाए गये है। जिले में धान खरीदी सुचारू रूप से चल रही है।

किसान अपनी सुविधानुसार टोकन कटवाकर धान खरीदी केन्द्रों में ला रहे है। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने कहा कि बेमेतरा जिला किसी राज्य की सीमावर्ती जिला में शामिल नहीं है फिर भी कोचिया, बिचैलिया पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि खरीदी केन्द्रों में अमानक धान न आए इसका भी नोडल अधिकारी विशेष ध्यान रखें।

कलेक्टर ने कहा कि जिले में धान के अवैध परिवहन एवं भण्डारण पर अंकुश लगाने के लिए 9 जांच चैकी बनाए गये है।

किसान अपनी मेहनत की कमाई धान को बिचैलियों के हाथों औने-पौने दाम न बेचें इस उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा धान के अवैध परिवहन में लगे वाहनों की जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के नोडल अधिकारी श्री आर के वारे ने बताया कि जिले के 18 बैंक शाखाओं के जरिए किसानों के खाते में आॅनलाइन भुगतान किया जा रहा है।

जिला सहकारी बैंक की जिले में 18 शाखाएं-

बेमेतरा जिले में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की 18 शाखाएं संचालित है जिसके जरिए किसानों को धान उपार्जन की राशि उनके बैंक खाते में अंतरित कर दी जाती है।

इन शाखाओं में बेमेतरा, जेवरा, बालसमुंद, दाढ़ी, साजा, देवकर, बेरला,देवरबीजा, परपोड़ी, नवागढ़, नांदघाट, संबलपुर, मारो, ठेलका, थानखम्हरिया, भिंभौरी, खण्डसरा एवं केंहका (चेचानमेटा) शामिल है।
======

संजु जैन सबका संदेश न्युज बेमेतरा=7000885784

Related Articles

Back to top button