छत्तीसगढ़

राजीव गांधी आश्रय योजनाः जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने हितग्राहियों को सौंपे भूमि पट्टा

राजीव गांधी आश्रय योजनाः
जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने हितग्राहियों को सौंपे भूमि पट्टा
      नारायणपुर 12 दिसम्बर 2020 -शहरी क्षेत्र के आवासहीन, निर्धन हितग्राहियों के स्थाई व्यवस्थापन के लिए राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत् आज कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेण्डी ने नगरीय क्षेत्र के 12 हितग्राहियों को पट्टा वितरण किया। पट्टा वितरण किये गये हितग्राहियों में वार्ड क्रमांक 5 सिंगोड़ीतराई की श्रीमती गडरीबाई सोनी, श्रीमती झुनकी बाई नाग, श्री दिनेश कुमार नाग, श्रीमती शशि विश्वास, और श्रीमती देवकी शामिल हैं। इसी प्रकार वार्डक्रमांक 6 बाजार पारा से श्रीमती उषाबाई, श्रीमती रंजीता दास, श्रीमती लक्ष्मी और श्रीमती सनवारिन हैं। वार्ड क्रमांक 7 बखरूपारा से श्रीमती कैलाश सूर्यवंशी, श्रीमती कांति यादव, श्रीमती बिमला निषाद शामिल है। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री  उसेण्डी ने कहा कि राज्य शासन ने अपने वादों को पूरा करते हुए लोगों को जनहितकारी राजीव गांधी आश्रय योजना का लाभ प्रदान कर रही है। श्री उसेंडी ने पटटा प्राप्त हितग्राहियों को बधाई दी इस अवसर पर  एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग एवं  कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। 

Related Articles

Back to top button