Uncategorized

*लावातरा हाईस्कूल में दसवीं की छात्रा पायल साहू प्रथम स्थान पर*

बेमेतरा:- शनिवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा कक्षा – 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें बेरला विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल लावातरा का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। जिसमें कु. पायल साहू (पिता समय लाल साहू ) 91% अंक प्राप्त करके कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त की। इसके अलावा कु. रेणुका साहू 83.66% द्वितीय, लवकुश साहू 83.16% तृतीय , यशवंत धीवर 82.5% चतुर्थ तथा कु. पायल साहू (पिता – छत्रपाल साहू) 82.16% पंचम स्थान प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित की। परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए शाला के व्याख्याता भुवन लाल साहू ने बताया कि गांवों के बच्चों भी विभिन्न प्रतिभाएं रहती है बस उन्हें सही मार्गदर्शन देने की जरूरत होती है। गांव के बच्चे अपनी पढ़ाई के अलावा बहुत सारा समय घरेलू कार्यों में भी देते है, इसके बावजूद वे अच्छा अंक प्राप्त करते है। शाला के सभी सफल विद्यार्थियों को संस्था प्रमुख रविशंकर देशलहरे, व्याख्यातागण भुवन लाल साहू, अनुज राम साहू, शहनाज बानो खान, जमुना साहू सहित प्राथमिक एवम् पूर्व माध्यमिक शाला लावातरा के शिक्षक – शिक्षिकाओं ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Related Articles

Back to top button