छत्तीसगढ़ / रायपुर राजधानी पुलिस ने गार्ड सुपरवाइजर की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है, पुलिस ने वियन की पत्नी से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने बताया कि विनय शंकर रायपुर स्थित एक कार शो रूम में गार्ड सुपरवाइजर की नौकरी करता था. वह रायपुर में अपने परिवार से अलग अकेला रहता था. विनय मुलतः प्रयागराज का रहने वाला था. वहीं विनय की पत्नी रीवा में रहती थी. बताते हैं कि दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था. शुक्रवार को विनय की पत्नी अपने एक पुरूष मित्र के साथ रीवा से रायपुर पहुँचीं. वे विनय के पास पहुँचीं. घर पहुँचने के दोनों के बीच झगड़ा हुआ और इस दौरान विनय का सर खटिया से टकरा गया, जिससे वो बेहोश होकर गिर पड़ा. बाद में विनय की पत्नी अपने पुरूष मित्र को लेकर वहाँ से रवाना हो गई. डी़.डी. नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है
Related Articles
*भारतीय रेलवे की धुरी लोको पायलटों की सुविधाओं के लिए रेलवे है कृत संकल्पित !* *बेहतर सुरक्षित कार्य सम्पादन हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में उपलब्ध कराये गए हैं अनेक सुविधायेँ
July 11, 2024
Check Also
Close