छत्तीसगढ़
बस्तर साँसद दिपक बैज जी की पहल फिर एक बार रंग लाई
*बस्तर साँसद दिपक बैज जी की पहल फिर एक बार रंग लाई*
*बस्तर वासियों के हितों के लिए एक बड़ा योगदान सांसद दीपक बैज की पहल से फिर एक बार शुरू होगी बंद रेल सेवा
*कोरोना काल मे विगत 8 महीनों से भी अधिक बंद पड़ी किरंदुल से जगदलपुर व विशाखापट्टनम जाने वाली ट्रेन जोकि बस्तर वासियों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर महत्वपूर्ण मानी जाती है बस्तर वासियों और व्यापारी संगठनों की मांगों को ध्यान में रखते हुए बस्तर सांसद दीपक बैज ने लगातार केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल जी को पत्र के माध्यम से बस्तर वासियों की हितों के लिए अवगत कराया था उसके बाद केंद्रीय मंत्री द्वारा मांगों को संज्ञान में लेते हुए आज साँसद श्री बैज की पहल पर 18 तारीख से रेल सेवा पुनः शुरू की जा रही है इसके लिए बस्तर वासियों का व व्यापारिक संगठनों का दिल से आभार*