छत्तीसगढ़

पुलिस हुक्का बार में पहुंची नाबालिक लगा रहे थे कश

पुलिस हुक्का बार में पहुंची नाबालिक लगा रहे थे कश
अजय शर्मा सब का संदेश ब्यूरो व संभाग प्रमुख 9977420682
बिलासपुर जगमाल चौक स्थित फ्लेम हुक्का बार में गुरुवार की देर रात पुलिस ने दबिश दी इस दौरान नाबालिक और चार युवकों को कस लगाते पकड़ लिया वही हुक्का बार के संचालक के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही की है। कोतवाली सीएसपी निमेष ने बताया कि शहर के कई हुक्का बार के देर रात तक खुलने की सूचना मिली थी। यहां नाबालिक किशोरों को नशा कराने की भी जानकारी मिली थी। इस पर गुरुवार को राहत शहर के फ्लेम जगमाल चौक हेवनस पार्क में दबिश दी गई इस दौरान हेवनस पार्क में ग्राहक नहीं थे।संचालक को नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही पार्किंग समेत अन्य जगहों पर सीसीटीवी लगवाने कहा गया है वहीं तोरवा थाना क्षेत्र के फ्लेम हुक्का बार में देर रात एक नाबालिक और चार युवक कश लगाते मिले। पुलिस उन्हें लेकर तोरवा थाने आ गई। वहीद हुक्का बार के संचालक हिमांशु को भी पकड़ कर थाने लाया गया। पुरवा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि नाबालिग केस वजन को थाने बुलाकर समझाइश दी गई है। वही युवकों के स्वजन को भी इसकी सूचना दी गई है। बार संचालक हिमांशु के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button