चाकू मारकर हत्या करने वाला अपचारी बालक गिरफ्तार

चाकू मारकर हत्या करने वाला अपचारी बालक गिरफ्तार
अजय शर्मा ब्यूरो व संभाग प्रमुख
प्रार्थी मोह. इसराफिल कुरैशी उर्फ राजू खान निवासी कोटमी सोनार थाना अकलतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया की बंगला चौक कोटमी सोनार मे उधारी का पैसा वापस मांगने कि बात पर इसके भाई इमरान मोहम्मद पिता रज्जाक उम्र 22 वर्ष को आरोपी ने चाकू मारकर हत्या कर दिया है कि रिपोर्ट पर थाना अकलतरा मे अपराध क्रमांक 339/20धारा 302 भा द वि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्रीमती पारुल माथुर (भा पु से) के निर्देशन एवं अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मधुलिका सिंह (रा पु से) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जांजगीर श्रीमती दिनेश्वरी नंद के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए विवेचना दौरान प्रकरण के फरार आरोपी को हिरासत में लिया गया दौरान विवेचना पूछताछ में आरोपी अपचारी बालक होना पता चलने से अपचारी बालक से घटना के संबध में पुछताछ किया गया अपचारी बालक ने मृतक को पैसा वापस मांगने कि बात पर चाकू मारकर हत्या करना अपनी ग़लती स्वीकार किया अपचारी बालक के मेमोरेंडम कथन अनुसार घटना में प्रयुक्त लोहे के धारदार चाकू को जप्त कर अपचारी बालक को गिरफ्तार कर माननीय किशोर न्याय बोर्ड जांजगीर पेश कर न्यायिक हिरासत में बाल संप्रेषण गृह भेजा गया उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे आर. शब्बीर मेमन ,आर विवेक ठाकुर, आर वीरेंद्र भैना का महत्वपूर्ण योगदान रहा।