छत्तीसगढ़

इंस्पायर अवार्ड पंजीयन में कबीरधाम जिले का स्थान प्रदेश में बेहतर

विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूचि और रूझान बढ़ाने, उनमें विज्ञानी दृष्टिकोण और तर्क क्षमता का विकास करने, नन्हें बाल विज्ञानियों को अवसर प्रदान करने के लिए देश भर में इंस्पायर अवार्ड योजना संचालित है। पूर्व माध्यमिक और हाई स्कूल स्तर की कक्षा 6वीं से 10वीं तक के होनहार बालक-बालिकाएं इसमें शामिल हो सकते हैं। वर्तमान में देश में कोविड-19 के कारण निर्मित असामान्य परिस्थितियों के बावजूद भी छत्तीसगढ़ में 44 हजार 338 का पंजीयन कर देश में तृतीय स्थान पर हैं। वहीं राज्य स्तर पर कबीरधाम जिला पूरे प्रदेश के आठ बेहतर पंजीयन वाले जिलों में शामिल हैं। इन आठ जिलों में राजनांदगांव, दुर्ग, बिलासपुर, धमतरी, कोरबा, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम और सूरजपुर में पंजीयन की स्थिति विशेष रूप से सराहनीय है।

शिक्षा सत्र 2020-21 से राज्य के सभी सीबीएसई स्कूल, सीआइएससीई संबद्घ स्कूल और केंद्रीय विद्यालय संगठन के कक्षा कक्षा 6वीं से 10वीं तक के 10 वर्ष से 15 वर्ष तक आयु वर्ग के सभी विद्यार्थी भी इंस्पायर अवार्ड मानक के राज्य के स्कूलों के लिए आयोजित जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। प्रत्येक विद्यालय से अधिकतम 5 विद्यार्थियों के बेस्ट आइडिया, मॉडल का चयन कर उनका आनलाइन पंजीयन कराया जा सकता है। इसके लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार और राष्ट्रीय नवप्रवर्तन संस्थान द्वारा देश भर के कक्षा 6वीं से 10वीं तक के सभी स्कूलों से आवेदन प्रेषित किए जाते हैं। इस संबंध में विद्यालयों के संस्था प्रमुख कक्षा 6वीं से 10वीं तक विद्यार्थियों की एक आइडिया प्रतियोगिता आयोजित कर श्रेष्ठ पांच आइडिया का चयन कर नवाचार का नामांकन इंस्पायर अवार्ड मानक के वेब पोर्टल पर कर सकते हैं।

मिलता है 10 हजार रुपये का पुरस्कार

देशभर से प्राप्त विचारों में से सर्वश्रेष्ठ एक लाख विचारों का चयन कर उन्हें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है। यह राशि विद्यार्थियों के बैंक खाते में सीधे जमा की जाती है। जिला स्तरीय प्रदर्शनी में चयनित छात्र को राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में भाग लेना होता है। राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय नवप्रवर्तन संस्थान द्वारा देशभर के विभिन्ना तकनीकी संस्थान के सहयोग से मेंटरिंग सहयोग प्रदान किया जाता है।

Related Articles

Back to top button