कवर्धा में आधी रात मोबाइल दुकान में सेंधमारी करने वाले गिरफ्तार

आधी रात मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपितों से पूछताछ में तीन अन्य जगहों पर की गई चोरी को आरोपितों कबूला है।
मिली जानकारी के अनुसार आठ दिसंबर को कवर्धा के हैदर चौक के समीप रात करीब दो बजे शिवम मोबाइल शाप का ताला तोड़कर चोरी की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कवर्धा निरीक्षक मुकेश यादव द्वारा तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए मौका में जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया । इसके बाद चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई। टनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में मिले फुटेज के आधार पर सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया । इसी बीच मुखबिर की सूचना के आधार पर कुछ संदेहियों के नाम उजागर हुए, जिनकी पतासाजी कर पूछताछ करने पर संदेही ओमप्रकाश साहू निवासी सकरहा घाट के पास , जैयराम उर्फ जय उर्फ कैदी निवासी राजमहल कालोनी कवर्धा, उज्जवल पांडेय निवासी समनापुर रोड कवर्धा द्वारा मोबाइल दुकान में मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी गए मोबाइल व अन्य समान बरामद किया गया ।आरोपितों से शहर में पूर्व में हुई चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर दो अन्य स्थान मजगांव रोड व राजमहल कालोनी में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपितों की निशानदेही पर चोरी गए मोबाईल हैंडसेट, एक आइफोन, एक चार्जर, दो पुराना मोबाइल व नगद छह हजार रुपये, 12 साड़ियां, सात जींस, 18 शर्ट, दो जैकेट, चार बेल्ट, पांच अंडरवियर, एक लैपटाप जब्त किया गया। वहीं लैपटाप को खरीदने वाले राहुल यादव पिता विष्णु प्रसाद यादव निवासी राजमहल कालोनी कवर्धा को भी गिरफ्तार किया गया । इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कवर्धा निरीक्षक मुकेश यादव एवं उनकी टीम का योगदान रहा।