रेल्वे ने वापस लिया मालधक्का को चरोदा शिफ्ट करने का आदेश
मोतीलाल वोरा ने रेल मंत्री से और रेलवे जीएम से की थी चर्चा,
मजदूर एवं ट्रक मालिक संघ ने माना वोरा का आभार
दुर्ग। दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे ने दुर्ग रेल्वे स्टेशन पर स्थित माल धक्का को चरोदा शिफ्ट किए जाने का आदेश वापस ले लिया है जिसके लिए मालधक्का दुर्ग के मजदूर संघ एवं ट्रक मालिक यूनियन ने शहर विधायक अरुण वोरा एवं राज्यसभा सांसद मोतीलाल वोरा के प्रति आभार माना।
ज्ञातव्य हो कि रेलवे ने पहले दुर्ग के रैक पॉइंट को चरोदा शिफ्ट करने का आदेश जारी किया था जिससे वहां काम करने वाले पांच सौ से अधिक मजदूर परिवारों के सामने बेरोजगारी का संकट खड़ा हो गया था जिससे मजदूर संघ ने विधायक अरुण वोरा से गुहार लगाई। विधायक वोरा के पहल पर राज्यसभा सांसद मोतीलाल वोरा ने रेल मंत्री पीयूष गोयल एवं रेलवे के जी एम से पत्र व्यवहार कर इस आदेश को वापस लेने का आग्रह किया था। आखिरकार रेलवे के डिप्टी चीफ प्रबंधक एस एम गोंडाने ने पूर्व वर्ती आदेश को निरस्त करते हुए दुर्ग के मालधक्का को वापस शुरू करने का आदेश जारी कर दिया। मजदूरों में इसे लेकर जहां हर्ष है वहीं विधायक वोरा ने कहा कि यह फैसला दुर्ग के मजदूरों के हित में नहीं था इसीलिए इसे रेल्वे को वापस लेने दबाव बनाया गया। नए आदेश आने के बाद मालधक्का वापस शुरू हो जाएगा और 2000 से अधिक लोगों की रोजी रोटी पर मंडरा रहे संकट के बादल छंट जाएंगे।