छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी ने कराया संयंत्र स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा सेल मैनेजमेंट एंड बिजनेस क्विज 2020-21 के तहत कार्यपालकों हेतु सक्षम, गैर-कार्यपालकों हेतु समर्थ एवं महिला कार्मिकों हेतु समृद्धि तीन समूहों में संयंत्र स्तरीय क्विज का आयोजन किया गया। जिसमें क्विज के विभिन्न राउंड्स का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। यह क्विज प्रतियोगिता 05 से 07 दिसंबर, 2020 तक आयोजित की गई थी। तदानुसार उपरोक्त तीनों श्रेणियों में से प्रत्येक की दो शीर्ष टीमें सेल स्तरीय फाइनल के लिए योग्यता हासिल कीं, जिसका आयोजन बाद में किया जायेगा।

आयोजित इस क्विज के विजेताओं को पुरस्कृत करने के लिए 07 दिसंबर को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन एस के दुबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी और उन्हें अपने कार्य से संबंधित ज्ञान के आधार को निरंतर बढ़ाने तथा वर्तमान चुनौतियों से निपटने के लिए स्वयं को सक्षम बनाने प्रेरित किया।

विदित हो कि कार्यपालकों के लिए सक्षम क्विज का आयोजन में 17 टीमों ने पंजीयन करवाया था। सक्षम क्विज में प्रथम स्थान वरिष्ठ प्रबंधक सीएएस एंड सीडब्ल्यूपी उमेश मलायथ एवं उप प्रबंधक कार्मिक-पी एंड ई निवेश विजयन की टीम ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान का पुरस्कार महाप्रबंधक (टी एंड डी) एम के प्रसाद एवं महाप्रबंधक टी एंड डी  संजय शामकुवर की टीम ने हासिल किया।

समर्थ क्विज का आयोजन 05 दिसंबर को गैर-कार्यपालकों के लिए आयोजित किया गया। इसमें प्रतिभागिता हेतु 15 टीमों ने पंजीयन करवाया। इस क्विज में जहाँ चार्जमैन एसएमएस-2 संजीव सिंह  ने प्रथम स्थान अर्जित किया। वहीं ओसीटी (एसएमएस-2) सुश्री प्रियंका राज गुप्ता एवं ओसीटी (एसएमएस-2) सुश्री प्रियंका माधुरी साहू की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

क्विज का आयोजन 07 दिसंबर, 2020 को महिला कार्मिकों के लिए किया गया। क्विज में 09 टीमों ने प्रतिभागिता की। वरिष्ठ स्टॉफ सहायक (परचेस-आईएमपी) सुश्री प्रभा नायर एवं ओसीटी (डब्ल्यूएमडी) सुश्री डोलन बैनर्जी की टीम प्रथम एवं वरिष्ठ प्रबंधक (पॉवर सिस्टम) सुश्री बी ललिता एवं उप प्रबंधक (सीसी-वक्र्स) सुश्री अंकिता मोहानिया की टीम द्वितीय स्थान के पुरस्कार विजेता रहे। महाप्रबंधक (एचआरडी)  सौरभ सिन्हा ने सक्षम, उप महाप्रबंधक (एचआरडी)  अमूल्य प्रियदर्शी ने समर्थ तथा सहायक महाप्रबंधक (जनसंपर्क) सुश्री अपर्णा चंद्रा एवं वरिष्ठ प्रबंधक (सीसी-नॉन वक्र्स) सुश्री कोमल मेहरा ने समृद्धि हेतु क्विज मास्टर की भूमिका निभाई। वरिष्ठ प्रबंधक (एचआरडी)सुभाष भाई पटेल और उनकी टीम ने इस आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ कीं। उन्होंने इस आयोजन का संचालन भी किया।

Related Articles

Back to top button