कोरबा / रामपुर चौकी क्षेत्र के झगरहा स्थित राज इलेक्ट्रिक में ट्रांसफार्मर में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की लपटें देख इसकी सूचना दमकल वाहन को दी गई. भीषण आग को देखते नगर निगम का दमकल वाहन मौके पर पहुंचा, जहां एक के बाद एक एनटीपीसी बालको के दमकल वाहन को बुलाना पड़ा. इलेक्ट्रिक वर्कशाप में ट्रांसफॉमर्स रिपेयरिंग का काम किया जाता है. बताया जा रहा है कि आग शार्टसर्किट से लगी है । दुकान संचालक को इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है आगजनी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. एक के बाद एक आग लगने की घटना सामने आ रही है. दो दिन पहले कोरवा के मानिकपुर चौकी के ऑटो पाटर्स में आग लगी थी. जहां आधा दर्जन से अधिक ऑटो जलकर खाक हो गए थे. संचालक को लगभग 20 लाख का नुकसान हुआ ।
Related Articles
राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना, स्वरोजगार अपनाने वाले हितग्राहियों के लिए अवसरराज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना, स्वरोजगार अपनाने वाले हितग्राहियों के लिए अवसर State Dairy Entrepreneurship Development Scheme,Opportunities for self-employed beneficiaries
June 15, 2021
Check Also
Close
-
छात्रावासी खेल अकादमी में प्रवेश के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल चयनFebruary 6, 2021