खास खबरमध्यप्रदेश

शादी समारोह में जा रही कार का हुआ दर्दनाक हादसा कार के कुएं में गिरने से 6 लोगों की मौत, 6 people died due to tragic accident in the well of the car going to the wedding ceremony

छतरपुर / मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में महाराजपुर थाना क्षेत्र के दीवान जी के पुरवा में मंगलवार की रात एक दर्दनाक घटना में 06 लोगों की मौत हो गई । दरआसल बारात में आया एक चार पहिया वाहन कुँए में गिर गया । कुँए में वाहन गिरने से 6 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि 3 लोगों को बचा लिया गया । बारात उत्तर प्रदेश में महोबा के स्वासा गाँव से आई थी । बताया जा रहा है कि घटना रात करीब 2 बजे की है । जब यह चार पहिया वाहन कुँए में जा गिरा। इस वाहन में 9 लोग सवार थे जो वाहन के साथ ही कुएं में डूब गए । जिससे 6 लोगों की घटना में मौत हो गई । जबकि 3 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया । छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के दीवान जी के पुरवा में शादी समारोह में यह लोग शामिल होने आए थे । घटना की सूचना मिलते ही महाराजपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर क्रेन के सहारे कुएं से चार पहिया वाहन निकाला और मृतको को पोस्टमार्ट की लिए भेजा गया। जबकि घटना कैसे हुई इसकी पूछताछ पुलिस कर रही है ।

Related Articles

Back to top button