छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर का दुर्ग वाले ले रहे हैं लाभ

मंगलवार को भी 11 बुजुर्गो सहित 185 लोगों ने लिया लाभ

दुर्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा आज चार वार्डो में लगाये गये मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर 225 ने नाम दर्ज कराकर 185 लोगों ने स्वास्थ्य की जांच कराकर नि:शुल्क दवाई लिये। पोटिया कुंदरा पारा के 11 बुजुर्गो सहित 33 लोगों ने शिविर स्थल में स्वास्थ्य की जांच कराये। 69 बच्चों ने और 73 महिलाए, 76 पुरुषों ने भी जांच करा कर सामान्य बीमारियों की जांच कराये।

कल दिनांक 9 दिसंबर को बघेरा के दुर्गा मंच इंदिरा मंदिर के पास, मीलपारा गौरा चैरा डिपरा, वार्ड 55 पुलगांव साहू भवन के पास बजरंग चैक में और वार्ड 47 सिविल लाई उत्तर दुर्गा मंदिर चैक में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जावेगा। वार्ड निवासियों से अपील है कि शासन की इस पहल व योजना का अधिक से अधिक लाभ उठायें, अपने स्वास्थ्य का नि:शुल्क जांच कर नि:शुल्क दवाई प्राप्त करें ।

Related Articles

Back to top button