छत्तीसगढ़

वन अधिकार पट्टों एवं छात्रावास आश्रम भवन निर्माण के संबंध में समीक्षा बैठक

निर्माणाधीन छात्रावास भवनो को समय सीमा मे पूर्ण करने के दिये निर्देष

कोण्डागांव। कलेक्ट्रेड के सभा कक्ष में दिनांक 22 अप्रैल को वन अधिकार पट्टे एवं निर्माणाधीन छात्रावास भवनों के संबंध में एक आवष्यक समीक्षा बैठक रखी गई थी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम ने जिला कोण्डागांव अंतर्गत स्वीकृत एवं निरस्त वन अधिकार पट्टों की जानकारी को ऑनलाईन इन्द्राज के संबंध में आवष्यक निर्देष दिये गये। उन्होनें कहा कि इस कार्य को सभी जनपद पंचायत के सीईओ प्राथमिकता देंवें। इसके अलावा सभी डाटा एण्ट्री आपरेटर सावधानीपूर्वक जानकारियों को प्रपत्रों में इन्द्राज करें, क्योंकि इसमें जरा सी भी चूक होने पर होने पर पूरी जानकारी ही त्रुटि पूर्ण हो जायेगी। साथ ही आंकडा़े की शुद्धता पर भी विषेष ध्यान देने की आवष्यकता है। बैठक में बताया गया कि विकासखण्ड कोण्डागांव अंतर्गत कुल स्वीकृत वनाधिकार पत्रों की संख्या 13382 जबकि 9726 वनाधिकार पत्रों को निरस्त किया गया है। इसी प्रकार फरसगांव में स्वीकृत वनाधिकार पत्र 12123 निरस्त प्रपत्र 2597, माकड़ी में 10438 निरस्त 8905, केषकाल 8717 निरस्त 111 एवं बड़ेराजपुर में 8823 पत्र एंव निरस्त वनाधिकार पत्रो की संख्या 2069 है। इसके बाद बैठक मे जिला कलेक्टर द्वारा जिले मे निर्माणाधीन छात्रावास आश्रम भवनों की जानकारी लेते हुए इसे तत्काल समय-सीमा में करने को कहा गया। बैठक में आदिवासी विकास आयुक्त जी.आर. सोरी ने बताया कि कोण्डागांव विकासखण्ड अंतर्गत 250 सीटर बालिका छात्रावास एंव 250 सीटर बालक छात्रावास अक्टुबर माह में पूर्ण हो जायेगा। इसके साथ ही उनके द्वारा बयानार , कांगा, गोलावण्ड, मड़ानार, केषकाल, बहीगांव, खचगांव, मयूरडोंगर, दहिकोंगा, हसलनार, किबईबालेंगा, माकड़ी,  अनतपुर, मर्दापाल, खड़पड़ी, केजंग में निर्माणाधीन छात्रावास भवनो की अद्यतन स्थिति के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जी.आर. सोरी, एसडीएम टेकचंद अग्रवाल, जिला षिक्षा अधिकारी राजेष मिश्रा सहित जिले भर के छात्रावास अधीक्षक एवं संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button