बेमेतरा जिला को मिलेगा पहला शिक्षा श्री शिक्षक सम्मान मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजना के तहत संभाग स्तर पर उत्कृष्ट 03 व्याख्याताओं को शिक्षा श्री पुरस्कार 2020 से पुरस्कृत किये
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/12/Screenshot_20201208_164231.jpg)
बेमेतरा जिला को मिलेगा पहला शिक्षा श्री शिक्षक सम्मान
मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजना के तहत संभाग स्तर पर उत्कृष्ट 03 व्याख्याताओं को शिक्षा श्री पुरस्कार 2020 से पुरस्कृत किये जाने हेतु सम्मान समारोह कार्यक्रम दिनांक 09 दिसंबर 2020 को दोपहर 1 बजे से सभागीय कार्यालय दुर्ग के सभा कक्ष में संपन्न होगा | जिसमे बेमेतरा जिला से व्याख्याता विकेश कुमार यादव शासकीय हाई स्कूल भरदा वि.ख. बेरला , दुर्ग जिला से रत्ना साहू शास.उ.मा.वि. केम्प-01 भिलाई और तुलसराम चंद्राकर व्या.शा.उ.मा.वि.कामठी वि.ख. पण्डरिया जिला कबीरधाम को पुरस्कृत किया जायेगा | मुख्य बात है की बेमेतरा के साथ साथ बेरला विकासखण्ड के लिए ये पहला शिक्षा श्री पुरस्कार होगा | जिससे शिक्षकों में हर्ष है | जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी ने कहा नवाचारी कार्य बच्चों व शिक्षकों के लिए लाभकारी होती है | शिक्षक विकेश कुमार बच्चों और शिक्षक समुदाय में सक्रिय रहते है |शिक्षक पुरस्कार यह प्रेरणा देती है की शिक्षक अपने बेहतरीन कार्यों को सामने लाये| जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी सहित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बेरला रामलाल कश्यप ,लव कुमार साहू. तारकेश्वर साहू बी आर पी, संतोष कुमार परगनिहा ,और जिला के शिक्षकों ने शिक्षक विकेश कुमार को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है |