अनशन करने सें पूर्व विकास कार्य हुआ प्रारंभ :- नीतू कोठारी

टिकेश्वर साहू सबका संदेश बेमेतरा 9589819651
छत्तीसगढ़ बेमेतरा- पिछले कुछ दिनों से बेमेतरा नगर में कई कार्यो भ्रष्टाचार के आरोप लगते आ रहे हैं जिसमें बीजेपी पार्षद नीतू कोठारी ने बेमेतरा में हो रहे कार्यों के नाम पर भ्रष्टाचार पर लगातार आवाज उठाती रही हैं चाहे वह रोड नाली का काम हो गया सुंदरीकरण जहां भ्रष्टाचार हुआ हो वहां लगातार कांग्रेस सरकार व नेताओं के ऊपर आरोप लगे हैं
इसी बीच बेमेतरा वार्ड क्रमांक 11 बाबा रामदेव वार्ड के युवा पार्षद नीतू कोठारी ने वर्तमान में मे वार्ड 11 के विकास कार्यों को शामिल नहि किया था जिसपर पिछले दिनों बीजेपी पार्षद नीतू कोठारी ने कहा था कि 6 जून 2020 को पार्षद निधि से सीसी रोड बनवाने की अनुशंसा की थी जो आज तक नहीं हो पाए थे
जिससे नीतू कोठारी ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी से कहा कि कार्य को 10 दिनों में प्रारंभ न करने पर 14 दिसंबर से स्वंय नगर पालिका परिषद में आमरण अनशन पर बैठने की बात कही थी उससे पूर्व ही वार्ड क्रं 11 में पार्षद निधि सें सी सी रोड का भूमिपूजन करके विकास कार्य क़ो प्रारंभ किया इस कार्य हेतू नीतू कोठारी ने अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं समस्त पार्षदों के साथ साथ नगर पालिका परिषद का आभार जताया हैं
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शकुन्तला साहू उपाध्यक्ष पंचू साहू, पार्षद मनोज शर्मा,पार्षद रश्मि मिश्रा,पार्षद रानी सेन,पार्षद नीतू कोठारी भाजपा कार्यकर्ता प्रफुल्ल शर्मा एवं समस्त वार्डवासी उपस्तिथ थे