प्रांतीय अखंड ब्राहमण समाज जिला इकाई जांजगीर की टीम ने राष्ट्रीय अभ्यारण बार नवापारा के भ्रमण
प्रांतीय अखंड ब्राहमण समाज जिला इकाई जांजगीर की टीम ने राष्ट्रीय अभ्यारण बार नवापारा के भ्रमण के लिए अपनी टीम की कुछ सदस्यों के साथ भ्रमण किया जहां पर सदस्यों के द्वारा प्रकृति से सीधा साक्षात्कार का जब आनंद उठाया जो काफी स्मरणीय रहा।
इसके बाद सदस्यों ने ऐतिहासिक स्थल तुरतुरिया धाम के बाल्मीकि आश्रम से अपना दर्शन प्रारंभ किया उसके पश्चात करीब 200 सीढ़ी चढ़ माता काली एवं पार्वती की स्थापित मूर्ति का दर्शन किया हमारे रामायण में यह उल्लेख है कि माता सीता अपने मित्र और लव कुश के साथ इस प्रकृति की स्थल में इतना रंग गई थी कि प्रकृति भी उनका शानदार तरीके से स्वागत कर रहे थे और वास्तविकता भी है हमारे द्वारा स्थल में जा करके इसका सीधा-सीधा प्रकृति से साक्षात्कार किया कहा भी जाता है कि प्रकृति भगवान की कला है नदियां झरने जथा नाम तथा गुणतुरतुरिया में छोटी-छोटी बहुत से झरने हैं जो पहाड़ से निकल रही है अभी-अभी भूपेश बघेल मुख्यमंत्री के द्वारा इस स्थान को राम वन गमन पथ के रूप में और विकसित करने का निर्णय लिया गया है कि उन्होंने हमारे आदर्श राम को सभी नर नारियों के हृदय में अत्यधिक ऊर्जा प्रदान करेगी।
इसके पश्चात दूसरे दिन हमारी वही टीम पुनः रतनपुर के भैरव बाबा का उस की जयंती थी वहां पर भी पूजा कर आरती में भाग लिए आचार्य द्वारा बताया गया शिव जी की 5 अवतार भैरव बाबा है इस बार कोरोना के चलते शोभायात्रा नहीं निकाला गया संक्षिप्त में कार्यक्रम रखा गया है भैरव बाबा का दर्शन करने बिना माता भगवती के दर्शन का पुण्याला अधूरा रहता है ऐसी मानना है भैरव बाबा के दर्शन के पश्चात मां महामाया देवी मंदिर रतनपुर का दर्शन किया गया कोरोना के चलते कुछ फीकी फीकी थी लेकिन दर्शन बहुत सफलतापूर्वक हुआ।m
देवी दर्शन के बाद हमारी टीम व्यापार विहार बिलासपुर में अति रूद्र महायज्ञ का आनंद उठाया इतना भव्य विशाल आयोजन पहले बार हमको देखने को मिला भारी संख्या में लोग पहुंचे थे और पहुंचते हैं यह आयोजन 11 तारीख तक चलेगी लोग दूर-दूर से यहां आकर के यज्ञ का आनंद उठा रहे हैं। हमारी टीम ने इस यज्ञ का आयोजक गण को बहुत-बहुत बधाई देते हैं और बधाई के पात्र हैं जिनके द्वारा हमारी भारतीय संस्कृति को मूर्त रूप प्रदान किया है जो की आस्था के प्रतीक है। स्थल की मनोरम झांकियां बहुत आनंददायक थी हमारे ग्रुप के सदस्य हलेश्वर द्विवेदी और उसके धर्मपत्नी सपरिवार सहित प्रारंभ से ही समर्पण के साथ वहां सहयोग दिया जा रहा है जो कि हमारे अखंड ब्राह्मण समाज के लिए गौरव की बात है। वहां के साथ और सजा असाधारण है इसमें मुख्य रूप से हमारे अखंड ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा उपाध्यक्ष संतोष शर्मा कोषा अध्यक्ष प्रदीप तिवारी मनीष चौबे मंजू शर्मा नलिनी तिवारी अन्य सदस्यों द्वारा पूरे पूरे अभ्यारण मां काली सीता मंदिर तुरतुरिया एवं भैरो बाबा मंदिर
रतनपुर महामाया मंदिर का दर्शन का लाभ उठाया सभी का योगदान रहा। भविष्य में हम सभी सदस्यों से भी सहयोग की कामना करते हैं।
अजय शर्मा सब का संदेश संभाग प्रमुख व ब्यूरो चीफ
9977420682-7987074635