छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सेक्टर दो में आठ जगहों पर होगा लाखों की लागत से विकास कार्य

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने किया भूमि पूजन

भिलाई। महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने सेक्टर 2 वार्ड 49 के तीन स्थानों पर 8 कार्यों के लिए नागरिकों की उपस्थिति में भूमिपूजन कर कार्य की शुरुआत की! सेक्टर 2 सड़क 3 में रोड किनारे पेवर ब्लॉक, सड़क 5 में रोड किनारे पेवर ब्लॉक, परशुराम भवन से अय्यप्पा मंदिर तक नाली निर्माण कार्य, सेक्टर 2 एवेन्यू बी के किनारे पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य, हनुमान मंदिर के समीप सड़क में पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य, विवेकानंद स्कूल के समीप सड़क के किनारे पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य, सड़क 2 के किनारे पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य तथा सड़क 4 के किनारे पेवर ब्लॉक लगाने के कार्य का भूमि पूजन महापौर एवं मोहल्ले के नागरिकों ने मिलकर किया!  इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर श्री देवेंद्र यादव ने कहा कि बीएसपी की खोई हुई ग्लोरी को वापस लाने प्रयास किया जा रहा है! सिविक सेंटर में कई सारे विकास कार्य किए जाएंगे, जिसे देखने दूर-दूर से लोग पहुंचेंगे! बीएसपी के प्रमुख चौक चौराहों का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा!।   उन्होंने आगे कहा कि इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात कर लीज नियमितीकरण और सेक्टर 9 हॉस्पिटल को पहले से भी बेहतर व्यवस्थित करने के लिए चर्चा की गई है, जल्द ही इसका सार्थक परिणाम आएगा! उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों के स्नेह और सकारात्मक विचारों से यह काम संभव हो पा रहा है! वहीं पर कुछ खिलाडियिों ने बैडमिंटन कोर्ट की मांग महापौर से कि जिस पर महापौर ने कहा कि जल्द ही बैडमिंटन कोर्ट की सौगात दी जाएगी, खिलाडयि़ों में रश्मि राय और आयुष रामटेके मौजूद रहे। भूमि पूजन के कार्यक्रम में अंतवसायी सहकारी समिति एवं वित्त विकास निगम की उपाध्यक्ष नीता लोधी, एल्डरमैन मोहम्मद सद्दाब, हरीश सिंह, निगम से उप अभियंता श्वेता वर्मा उपस्थित रही! इसके अलावा पप्पू खान, अनिल, अभिषेक अवस्थी, सैवाल घोष, विवेक गुप्ता, आदि सीनू, कैलाश मोहंती, जी रवि एवं रमेश सहित मोहल्ले के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे!

Related Articles

Back to top button