कबीरधाम जिले में कुर्मी समाज की जगह जगह संगोष्ठी ,यशवन्त चन्द्राकर
कबीरधाम जिले में कुर्मी समाज की जगह जगह संगोष्ठी ,यशवन्त चन्द्राकर
कुंडा न्यूज़
कुर्मी समाज के द्वारा युवाओं को सामाजिक एवं व्यवसाय राजनीति में जुड़ कर आगे आने के लिए प्रेरित कर रहे हमारे समाज के वरिष्ठ एवं सर्व कुर्मी क्षत्रिय समाज जिला कबीरधाम के जिला अध्यक्ष श्री नन्दलाल चन्द्राकर जिन्हें युवाओं से कहा कि हर क्षेत्र में समाज के युवाओं को आगे आना ही होगा साथ ही साथ व्यवसाय में भी सभी युवा आगे आ रहे हैं उनको भी बधाई दिए हमारे सर्व कुर्मी समाज के उपाध्यक्ष श्री बद्री वर्मा जी ने अपने उद्बोधन में कहा की आज जो समाज की परिस्थिति है उसे और आगे ले जाना है समाज के युवा ही आगे ले जाने में सक्षम है साथ ही सर्व कुर्मी समाज के प्रदेश युवा संगठन सचिव श्री यशवन्त चन्द्राकर जी ने महिलाओं को भी आगे लाकर समाज में अहम भूमिका निभाया जा सकता है हमारे समाज के महिलाओं को भी जागरूक कर हर क्षेत्रों में महिलाओं को आगे लाना होगा हमारे समाजिक युवा साथी शंभू चन्द्राकर जी ने भी सभी वरिष्ठ और बुजुर्गों को हम युवाओं को आशीर्वाद और अनुभव देने का निवेदन किया पंडरिया विधानसभा में 75000हजार जनसंख्या कुर्मी निवास करते हैं कुर्मी की बात करें तो पूरे भारत में 26 करोड़ कुर्मी है अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग जनसंख्या है
सभी युवाओ को हर क्षेत्र में बढ़कर हिस्सा लेने को कहा गया साथ ही यशवन्त चन्द्राकर जी ने अपने समाज के साथ साथ सभी समाजो का सम्मान करते हुये अपने मंजिल को पाना है ऐसा सभी साथियों से अपील किया अंत मे सभा को आभार प्रकट हमारे युवा साथी हरेंद्र चन्द्राकर कुण्डा वाले ने किया