खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई इस्पात संयंत्र का ब्लॉस्ट फार्नेस आठ लगातार बनाते जा रहा है रिकार्ड पर रिकार्ड, Blast furnace of Bhilai steel plant is making eight consecutive records on record

भिलाई इस्पात संयंत्र के सबसे बढ़े ब्लास्ट फर्नेस-8 महामाया ने 6 दिसम्बर के द्वितीय पाली में 6 मिलियन टन संचयी उत्पादन के मील का पत्थर को पार कर एक नई उपलब्धि हासिल की। कोविड संकट के चलते आने वाली बाधाओं के बावजूद बीएसपी का ब्लास्ट फर्नेस-8 इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को तेजी से हासिल करने वाला सेल का ब्लास्ट फर्नेस बन गया। उल्लेखनीय है कि 150 दिनों में ही ब्लास्ट फर्नेस-8 ने 5 मिलियन टन से 6 मिलियन टन की उत्पादन यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया। ज्ञात हो कि 5 से 6 मिलियन टन की यात्रा को पूरा करने में सेल के इस्को, बर्नपुर में स्थापित समान क्षमता के ब्लास्ट फर्नेस को 166 दिन लग गए। कीर्तिमान के इस क्रम में सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र ने 1038 दिनों में 6 मिलियन टन के नये संचयी रिकॉर्ड को प्राप्त करने में सफल हुआ। जबकि 6 मिलियन टन के इसी रिकॉर्ड को प्राप्त करने के लिए राउरकेला इस्पात संयंत्र ने 1141 दिनों का और इस्को इस्पात संयंत्र, बर्नपुर ने 1272 दिनों का समय लिया। भिलाई इस्पात संयंत्र ने सबसे कम दिनों के उत्पादन में ही यह रिकॉर्ड कायम कर भिलाई का परचम लहराया। इस उपलब्धि पर भिलाई की सम्पूर्ण इस्पात बिरादरी गौरवान्वित महसूस कर रही है।   भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने इस महती उपलब्धि के लिए महामाया के प्रतिबद्ध सदस्यों और सभी सहयोगी विभागों के कर्मचारियों को बधाई सम्प्रेषित की जिनके सहयोग के फलस्वरूप ब्लास्ट फर्नेस-8 ने उत्पादन के अधिकतम स्तर को बनाए रखने में कामयाबी हासिल की। साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त की कि, ब्लास्ट फर्नेस-8 बिरादरी आगे भी इसी प्रकार नये कीर्तिमान रचते रहेंगे।  विदित हो कि इससे पूर्व भिलाई इस्पात संयंत्र के सबसे ब?े ब्लास्ट फर्नेस-8 महामाया ने 09 जुलाई, 2020 को सबसे तेज 5 मिलियन टन संचयी उत्पादन कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया था। उस वक्त बीएसपी का ब्लास्ट फर्नेस-8 इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को तेजी से हासिल करने वाला सेल का प्रथम ब्लास्ट फर्नेस बन गया। उल्लेखनीय है कि 149 दिनों में ब्लास्ट फर्नेस-8 ने 4 मिलियन टन से 5 मिलियन टन की उत्पादन यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया। ज्ञात हो कि 4 से 5 मिलियन टन की यात्रा को पूरा करने में सेल के राउरकेला इस्पात संयंत्र में स्थापित समान क्षमता के ब्लास्ट फर्नेस को 166 दिन जबकि इस्को, बर्नपुर में स्थापित समान क्षमता के ब्लास्ट फर्नेस को 177 दिन लग गए थे। उन्नत स्वचालन और नियंत्रण प्रणालियों के साथ अत्याधुनिक फर्नेस से दैनिक उत्पादन का ग्राफ तेजी से ब?ा है। 2 फरवरी, 2018 को इसके ब्लोइंग-इन के 258 दिनों बाद 18 अक्टूबर, 2018 को बीएफ-8 से 1 मिलियन टन संचयी उत्पादन के आँकड़े को पार कर लिया गया। इसी प्रकार 1 अपै्रल, 2019 को बिना आक्सीजन संवर्धन के सहयोग से ब्लोइंग-इन के 424 दिनों बाद 2 मिलियन टन के मील के पत्थर को प्राप्त कर लिया गया। 9 सितम्बर, 2019 को 585 दिनों में 3 मिलियन टन संचयी उत्पादन करने में सफल हुआ। ब्लोइंग-इन के 740 दिनों में 4 मिलियन टन के नये संचयी कीर्तिमान को हासिल किया और इस क?ी में 889 दिनों में 5 मिलियन टन के नये संचयी रिकॉर्ड को प्राप्त करने में सफल हुए। जबकि 5 मिलियन टन के इसी रिकॉर्ड को प्राप्त करने के लिए राउरकेला इस्पात संयंत्र ने 1082 दिनों का और इस्को इस्पात संयंत्र, बर्नपुर ने 1109 दिनों का समय लिया। इस अवसर पर ब्लास्ट फर्नेस-8 के कंट्रोल रूम में आयोजित सादे समारोह में केक काटकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन राकेश, कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन  एस के दुबे, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी सेवाएँ एस एन आबिदी, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी आयरन  एस आर सूर्यवंशी, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) अरविन्द कुमार तथा मुख्य महाप्रबंधक ब्लास्ट फर्नेसेस  तापस दासगुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्य महाप्रबंधक तापस दासगुप्ता ने स्वागत उद्बोधन तथा मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी आयरन एस आर सूर्यवंशी ने आभार प्रदर्शन किया।  इस अवसर पर ब्लास्ट फर्नेस बिरादरी को सम्बोधित करते हुए कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन राकेश ने उनके इस कीर्तिमान के लिए बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में बीएफ-8 बिरादरी कई मील के पत्थर हासिल करने में कामयाब होगा। यह रिकॉर्ड इसलिए भी विशेष है कि हमने 5 से 6 मिलियन टन के इस सफर को एक्सीडेंट फ्री रखने में कामयाब रहे। उत्पादन लागत को न्यूनतम बनाए रखने के लिए हमें टेक्नो-इकानॉमिक्स पैरामीटर पर विशेष ध्यान केन्द्रित करना होगा। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन एस के दुबे, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी सेवाएँ  एस एन आबिदी ने मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी आयरन एस आर सूर्यवंशी, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) राजीव सहगल ने ब्लास्ट फर्नेस-8 बिरादरी को अपनी बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएँ दी है। इस कार्यक्रम में ब्लास्ट फर्नेस-8 के अधिकारी व कर्मचारीगण शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button