खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीरा सिंह स्मृति फ्लड लाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ रंगारंग समापन, Bira Singh Smriti Flood Light Cricket Competition finishes colorful

भिलाई / सेक्टर दो टर्फ ग्राउण्ड में 2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक चलने वाले स्व. सरदार दलबीर सिंह उर्फ बीरा सिंह के स्मृति में फ्लड लाईट फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन के दिन आने वाले अतिथियों का भव्य आतिशबाजी के साथ स्वागत हुआ। इस दौरान छोटे बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। स्व1 बीरा सिंह के बचपन से लेकर पूरे जीवन में उनके द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों का प्रदर्शन एलईडी के माध्यम से किया गया।  फ्लड लाईट फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन में मुख्य अतिथि प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने की एवं अध्यक्षता भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव ने की। इस अवसर मंगा सिंह, हरेन्द्र यादव, प्रभुनाथ मिश्रा, वार्ड पार्षद रश्मि सिंह, अरूण सिंह सिसोदिया। इरफान खान, मलकीत सिंह लल्लू, गुरूमुख सिंह गाबू, भास्कर मुदलियार, बाचू, विक्की सिंह, शुभम सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी एवं दर्शक मौजूद थे।  इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि स्व.दलबीर सिंह बीरा भैय्या छत्तीसगढ अंचल के सबसे बडे ट्रांस्पोर्टर थे, वे सभी सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में समाज के लिए उनका बहुत बड़ा योगदान रहता था। वह बहुत मिलनसार व्यक्ति थे। मैं उन्हें दलबीर सिंह के नाम से नही बल्कि बीरा भै्यया के नाम से ही उन्हें जानता पहचानता था। आज के युग में अपने माता पिता को याद रखना व उनके पदचिन्हों पर चलना बहुत ही मुश्किल है,उनके पुत्र इन्द्रजीत सिंह द्वारा अपने पिता के देहावसान के बाद उनकी स्मृति में आयेाजित ये फुटबॉल टुर्नामेंट   कराया जा रहा है, इसके लिए मैं उनके पुत्र इन्द्रजीत सिंह और उनके टीम को बधाई देता हूं। और विश्वास करता हूं कि वे हर वर्ष इस प्रकार का आयेाजन कर उनकेयाद करेते रहेंगे। खिलाड़ी आगे आये, इस तरह के खेलों से खिलाडय़ों को प्रोत्साहन मिलता है। आज मनुष्य जीवन के हर क्षण में खिलाड़ी की तरह काम कर रहा है, चाहे वह घर हो, परिवार हो, व्यापार हो, सड़क हो, या फिर खेल का मैदान हो। मनुष्य में सीखने की प्रवृत्ति होनी चाहिए। ख्ेाल में खिलाड़ी को कभी भी हतोत्साहित नही होना चाहिए और ना ही पराजय से दुखी होना चाहिए। हमें सीख लेनी चाहिए और खेल भावना रखकर आगे बढना चाहिए कि जो टीम जीती है आखिरकार उसने उच्च कोटि का प्रदर्शन किस तरह किया है ओैर हम मे क्या कमी है इसका आंकलन करना चाहिए। इस अवसर पर विजेता टीम रायपुर इलेवन की कार्यकम के संयोजक इन्द्रजीत सिंह द्वारा मोमेन्टों और नगद राशि प्रदान किये। इसके अलावा अच्छे गोलकीपरों और बेस्ट प्रस्तुति देने वाले खिलाडिय़ों का भी मोमेंटों के साथ ही मीडिया वालों का भी सम्मान किया। कार्यक्रम के संयोजक इन्द्रजीत सिंह ने मीडिया को बताया कि सस्पेंश क्लब के कुछ खिलाड़ी उनके पास आये थे और उन्होंने कहा था कि स्व. बीरा अंकल से उनका बड़ा ही आत्मीय लगाव था, वे उनकी स्मृति में स्वयं के खर्च पर एक बड़ा फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन करना चाहते है, जिसे मैने सहर्ष स्वीकार करते हुए मेरे द्वारा भी बढ चढ कर इन खिलाडिय़ों को आगे बढाने के लिए इस सफल आयोजनके लिए बधाई देते हुए हमारी कंपनी ने भी खिलाडिय़ों का हौसला अफजाई करते हुए उनका हर संभव मदद किये।मानव तस्करी मामले में पुलिस तेजी के साथ कर रही है जांच-गृहमंत्री मीडिया द्वारा पूछे गये कुछ प्रश्रों का उत्तर देते हुए श्री साहू ने कहा कि डोंगरगढ में मानव तस्करी के मामले में पुलिस की जांच बहुत गंभीरता से चल रही है। कई टीमे बाहर भी भेजी गई है। इसके पीछे जो भी लोग हेै, उनको बख्शा नही जायेगा। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल किसानों के हित मे ंबेहतर कार्य कर रहे हैं। राजीव गांधी न्याय योजना का लाभ किसानों को लगातार मिल रहा है, भिलाई होटल के सामने स्थित दिव्यांग स्टेडियम में दारूबाज और मनचलों के कब्जे के कारण दिव्यांग खिलाडिय़ों को पहले स्टेडियम की सफाई करनी पड़ती है फिर खेलना पड़ता है के प्रश्र पर मंत्री साहू ने कहा कि देवेन्द्र इस मामले में बीएसपी प्रबंधन से चर्चा कर खिलाडिय़ों को इस परेशानी से जल्द निजात दिलायेंगे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button