खूंखार भालू का हमला, 3 ग्रामीणों की मौत
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/12/Screenshot_2020-12-07-08-13-46-45.jpg)
कोरिया जिले के सोनहत विकासखण्ड के ग्राम अंगवाही में रविवार शाम को एक खुंखार भालू के हमले में तीन ग्रामीण की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। घटना स्थल पर जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़े युवक को 4 घंटे बाद रेस्क्यू कर बचाया गया है। पटाखा फोडऩे व हल्ला करने के बाद भी भालू घटना स्थल पर बैठा हुआ है। जानकारी के अनुसार वनपरिक्षेत्र देवगढ़ के ग्राम पंचायत कछार के ग्राम अंगवाही में रविवार शाम को हर्रा बीज बीनने गए थे। करीब 5 बजे जंगल से आए एक भालू ने ग्रामीणों की टोली पर हमला कर दिया। भालू के हमले से बचने कुछ ग्रामीणों ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई। वहीं हमले में घायल फूलसाय पण्डो व राम बाई सहित एक अन्य ग्रामीण की मौत हो गई है। मामले की सूचना मिलने के बाद वन अमला पहुंचा और कई घंटे बाद जे सी बी मशीन से काटकर रास्ता बनाया। फिलहाल पटाखा फोडऩे के बावजूद भालू घटना स्थल से भागा नहीं है। वही जिला अस्पताल में दो घायल महिला बसंती व सोनमती का इलाज जारी है।
टीम मौके पर पहुंच गई है
भालू के हमले की जानकारी मिलने के बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची हैं। भालू गांव के आसपास ही घूम रहा है। दो ग्रामीणों को उपचार कराने के लिए अस्पताल रवाना किया गया है।
सोहन मराबी, प्रभारी परिक्षेत्राधिकारी देवगढ़