Uncategorized

Bank FD Account Fraud: बेटी की शादी के लिए निकालने गया था पैसा, अकॉउंट देख उड़ गए होश, FD के रकम का IPL कनेक्शन?

Bank FD Account Fraud | Image Source | IBC24

बैतूल: Bank FD Account Fraud : एचडीएफसी बैंक की बैतूल शाखा में ग्राहकों की जमापूंजी के गबन और धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बैंक के कुछ कर्मचारियों पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी क्रेडिट कार्ड, एफडी, सेल्फ चेक और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए ग्राहकों की मेहनत की कमाई हड़प ली। अब तक छह से अधिक पीड़ितों ने गबन की शिकायत दर्ज कराई है।

Read More : 10th-12th Board Exam Paper Leaked : 10वीं और 12वीं की परीक्षा के पेपर बेचने का झांसा, ग्रुप बनाकर करता था फ्रॉड, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

Bank FD Account Fraud : बैंक में हुए घोटाले का खुलासा तब हुआ जब एक ग्राहक ने बेटी की शादी के लिए अपनी एफडी से पैसा निकालने का प्रयास किया, लेकिन उसे पता चला कि एफडी में जमा पांच लाख रुपये गायब हो चुके हैं। इसी तरह कई अन्य ग्राहकों ने भी शिकायत की कि उनके खाते से बिना अनुमति पैसे निकाले गए। सूत्रों के अनुसार, गबन की गई राशि का कुछ हिस्सा आईपीएल सट्टेबाजी में इस्तेमाल किए जाने की आशंका है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Read More : Girlfriend Demands iPhone : प्रेम में फायदा! गर्लफ्रेंड करती थी महंगे गिफ्ट की डिमांड, Iphone मांगी तो युवक ने उठाया ये खौफनाक कदम, भाभी ने खोल दिए सारे राज़

Bank FD Account Fraud : पीड़ित ग्राहक जब गंज थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। निराश होकर ग्राहकों ने कलेक्टर से शिकायत की, जिसके बाद प्रशासन ने जांच का आश्वासन दिया है। एचडीएफसी बैंक की बैतूल शाखा पहले भी विवादों में रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लगातार हो रही ठगी से ग्राहकों का बैंकिंग प्रणाली पर से विश्वास उठ रहा है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि पीड़ितों को उनका पैसा कब मिलेगा और इस गबन के पीछे छिपे असली चेहरे कब बेनकाब होंगे?

Related Articles

Back to top button