कलेक्टर ने विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न और पहाड़ा पूछकर शिक्षा की गुणवत्ता परखा

कलेक्टर ने विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न और पहाड़ा पूछकर शिक्षा की गुणवत्ता परखा
मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज लोरमी विकासखण्ड के सुदूर वनांचल ग्राम अचानकमार पहुंचे और वहां ग्राम पंचायत मुख्यालय अचानकमार, ग्राम पंचायत लमनी एवं ग्राम पंचायत छपरवा के ग्रामीणों के साथ चैपाल लगाई। कलेक्टर डाॅ. भुरे ने चैपाल में लोगों की मांगों और समस्याओं के संबंध में आवेदन पत्र प्राप्त की और उनके आवेदन पत्र को गंभीरता से लिया और जांच उपरांत उनके समस्याओं के निराकरण की बात कही। इस अवसर पर उन्होने कक्षा विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न और पहाड़ा पूछकर उनकी शिक्षा के गुणवत्ता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कक्षा 8वीं के विद्यार्थी श्री लोकेश कुमार कोल और कक्षा 7वीं के श्री मनीष कुमार साकार से भी सामान्य ज्ञान और पहाड़ा पूछकर उनके शिक्षा की गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने श्री लोकेश कुमार कोल और श्री मनीष कुमार साकार के द्वारा दिये गये उत्तर पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और उनका उत्साहवर्द्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कलेक्टर डाॅ. भुरे ने कहा कि शिक्षा एक ही ऐसा माध्यम है जिसके माध्यम से लोगों का सर्वांगीण विकास होता है और उच्च पद पर भी आसीन होते है। इस हेतु उन्होने विद्यार्थियों को नियमित विद्यालय जाने और लगन से शिक्षा ग्रहण करने की समझाइश दी। इस अवसर पर उन्होने विद्यार्थियों से शिक्षक-शिक्षिकाओं की नियमित उपस्थिति के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर अचानकमार टाईगर रिजर्व के उपसंचालक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एचके शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीपी भारद्वाज, विभिन्न विभागो के जिला स्तरीय अधिकारी और बड़ी संख्या मे वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणजन उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100