खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दिशा की बैठक का सांसद विजय बघेल ने की अध्यक्षता, Disha meeting chaired by MP Vijay Baghel

दुर्ग। दिशा की बैठक में दुर्ग जिले में चलाई जा रही अहम योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में अध्यक्षता कर रहे सांसद विजय बघेल ने कहा कि शासन की योजनाओं का लक्ष्य लोगों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना हैं। इसमें जनप्रतिनिधि और अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करते हुए नागरिकों के लिए जरूरी बुनियादी लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में कार्य करें। बैठक में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा कि अध्यक्ष ने जिन विषयों को रखा है उस पर अगली बैठक तक पूरी कार्रवाई कर लें ताकि दिशा की अगली बैठक में पालन प्रतिवेदन में इसे रखा जा सके। बैठक में विधायक विद्यारतन भसीन, महापौर दुर्ग भिलाई श्रीमती चंद्रकांता मांडले, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, नगर निगम कमिश्नर भिलाई ऋतुराज रघुवंशी, रिसाली कमिश्नर प्रकाश सर्वे, जिला पंचायत सीईओ सच्चिदानंद आलोक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मूलत: इन विषयों पर चर्चा हुई। सबके लिए पेयजल- बैठक में अमृत मिशन के क्रियान्वयन पर चर्चा हुई। बैठक में सदस्यों ने यह विषय रखा कि अमृत मिशन के कार्यान्वयन से काफी हद तक पेयजल की समस्या दूर होगी। फिर भी इसमें यह देखना जरूरी है कि नगरीय क्षेत्र पूरी तरह टैंकर मुक्त हों। यह भी देखना जरूरी है कि सभी को पेयजल मिले और ऐसा न हो कि किसी को पेयजल की अनुपलब्धता हो और कहीं जरूरत से अधिक उपलब्ध हो जाए।  मनरेगा में कार्य- मनरेगा पर विशेष रूप से चर्चा हुई। बताया गया कि कोविड में मनरेगा में काफी लोगों को काम मिला। बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि जिन ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा कार्यों की माँग की गई थी वहां कार्य चिन्हांकित कर आरंभ कर दिये गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना- हाउसिंग पर विशेष रूप से चर्चा बैठक में हुई। सांसद ने प्रधानमंत्री आवास की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। सदस्यों ने योजनाओं के क्रियान्वयन से जुड़े तकनीकी विषयों को रखा। सांसद ने कहा कि बैठक में जनप्रतिनिधियों से और अधिकारियों से योजना को लेकर अच्छे फीडबैक मिले हैं, यह फीडबैक प्रेषित किये जाएंगे।

Related Articles

Back to top button