निवार की तबाही से राहत के लिए तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से मांगे 3758 करोड़
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/12/Screenshot_2020-12-06-07-59-18-11.jpg)
निवार चक्रवात से तबाह हुए जिलों में राहत बहाली के काम के लिए तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से 3,758 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए कहा
है। राज्य के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री आर बी उदयकुमार ने शनिवार को कहा कि इस राशि से संपत्ति, मवेशी और प्रतिष्ठानों और सहित विभिन्न सरकारी विभागों का बुनियादी ढांचा टंगेडको और नगर निकाय को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी। मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि जब केंद्रीय टीम दौरा करने आई थी तब यहां सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की गई थी।
तमिलनाडु के एडिशनल चीफ सेक्रेट्री अतुल्य मिश्रा ने कहा कि निवार तूफान की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। इस तूफान में करीब 101 घरों को नुकसान पहुंचाया है और 380 पेड़ उखड़ गए। आवश्यक सेवाओं को अब पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है।
उधर, पुडुचेरी और आसपास के क्षेत्रों में ‘निवार’ चक्रवात के कारण गुरुवार को भारी बारिश हुई तथा कई पेड़ उखड़ गए, बिजली के खंभों को नुकसान हुआ और कई स्थानों पर जलभराव हो गया। संघ शासित प्रदेश के किसी भी हिस्से से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने गुरुवार को बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पुडुचेरी में 23 सेंटीमीटर बारिश हुई और चक्रवात के कारण किसी की मौत होने की खबर नहीं मिली है। ज्यादातर रिहायशी इलाकों में जलभराव हो गया और लोग घरों के अंदर रहे।
बुरेवी चक्रवात से विस्थापित 26 लाख लोगों को भोजन देगा निगम
चेन्नई। ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन (जीसीसी) मूसलाधार बारिश से विस्थापित 26 लाख लोगों को दिन में तीन बार गर्म भोजन देगी। जीसीसी कमिश्नर जी प्रकाश ने शनिवार को कहा कि 26 लाख झुग्गी-झोपड़ियों में 6 से 13 दिसंबर तक यह भोजन पहुंचाया जाएगा। चक्रवात ‘बुरेवी’ के कारण लगभग 5.3 लाख परिवारोन के 26 लाख व्यक्तियों की आजीविका का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहाकि नगर निकाय द्वारा यह अब तक की सबसे बड़ी सामुदायिक खाद्य सेवा होगी।