Kondagaon Police_ थाना विश्रामपुरी और चौकी बाँसकोट का अर्धवार्षिक निरीक्षण हुआ सम्पन्न

डीएसपी ने दिए शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश
कोंडागांव 05 अक्टूबर। थाना विश्रामपुरी और चौकी बाँसकोट की कार्यप्रणाली एवं आम कामकाज में सुधार लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कोंडागांव सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्र के द्वारा अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान थाने के सभी मूलभूत रजिस्टरों का अवलोकन कर आवश्यकतानुसार टीप लेखन कर दिशा निर्देश दिए गए साथ ही अपराध डायरीयों और मर्ग डायरियों की समीक्षा की गई। इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक ने थाने के सभी कर्मचारियों को पुलिस मुख्यालय और वरिष्ठ कार्यलयों के मुख्य निर्देशों और परवानों की जानकारी देते हुए थाने में प्राप्त होने वाली शिकायतों पर त्वरित और ईमानदारी पूर्वक कार्यवाही करने का निर्देश दिया तथा आम जनता से विनम्रता से बातचीत करने की हिदायत भी दी। थाने में उपस्थित स्टाफ को निर्धारित गणवेश में परेड लाइन पर खड़ा कर परेड ली गई और अच्छी गणवेश वाले कर्मचारियों को प्रशंसा और ईनाम हेतु प्रस्ताव भेजे गए, उपस्थित जवानों से कानून और थाने के कार्यप्रणाली के संबंध में प्रश्न पूछे गए और अच्छा जवाब देने वाले आरक्षकों को ईमान देने हेतु भी प्रस्ताव तैयार किये गए। स्पंदन योजना के तहत सभी जवानों से व्यक्तिगत बातचीत कर उनकी समस्याओं और उनके दिनचर्या के बारे में भी जानकारी ली गई। जिन कर्मचारियों ने कुछ समस्याएं उप पुलिस अधीक्षक के समक्ष उजागर की उन पर तत्काल आवेदन प्राप्त कर प्रस्ताव सक्षम अधिकारी को प्रेषित किये गए।
http://sabkasandesh.com/archives/88259