सचिव सीताराम कर्ष पर लगे एक और आरोप,शौचालय निर्माण की राशि में किया जमकर भ्रष्टाचार
*सचिव सीताराम कर्ष पर लगे एक और आरोप,शौचालय निर्माण की राशि में किया जमकर भ्रष्टाचार*
सबका सँदेश कान्हा तिवारी
जांजगीर-चांपा :- इनदिनों ग्राम पंचायत किकिरदा के सचिव सीताराम कर्ष काफी सुर्खियों में हैं,उनपर घटिया निर्माण,भ्रष्टाचार के अनेक आरोप लगाते आ रहे हैं,एक और आरोप शौचालय निर्माण के राशि गबन का लग रहा है।।
दरअसल पुरा मामला जनपद पंचायत जैजैपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत किकिरदा का हैं जहाँ ग्राम पंचायत के द्वारा 2017-18 में शौचालय निर्माण राशि स्वीकृत हुआ था,हितग्राहियों ने अपने निजी खर्चे से शौचालय निर्माण किया था,जिसकी राशि भुगतान सचिव सीताराम कर्ष,तत्कालीन सरपंच द्वारा आजतक नहीं किया गया है।।
ग्राम पंचायत किकिरदा में 2017-18 में जिन हितग्राहियों को शौचालय हेतु नाम भेजे गए थे और नाम स्वीकृति किया गया था आज पर्यन्त तक उनके खातों में शौचालय की राशि नहीं आई है गांव के अधिकतर लोगों को शौचालय का राशि नहीं देने से ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा।।
किकिरदा के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के रवैया से निराश होकर शौचालय की राशि की आशा छोड़ दी है,हितग्राहियों ने बताया कि तत्कालीन सरपंच एवं सचिव सीताराम कर्ष के द्वारा उनके घर आकर फोटो खींचकर ले जाया गया और आधार कार्ड,बैक पासबुक का फोटो काॅपी ले जाया गया, परंतु 2 साल बीतने के बाद भी ग्राम पंचायत के द्वारा राशि उनके खाते में नहीं भेजी गई।।
*ग्राम पंचायत के अधिकतर लोगों ने बनाये निजी शौचालय,नहीं हो सका भुगतान*
ग्राम पंचायत किकिरदा के अधिकतर लोगों ने अपने पैसे से शौचालय निर्माण कराया है,तत्कालीन सरपंच व सचिव सीताराम कर्ष द्वारा हितग्राहियों से फोटो,आधारकार्ड,बैक पासबुक का फोटोकॉपी लिया गया था,लेकिन निर्माण कराने के बाद जो शासन से मिली राशि ₹12000 राशि हितग्राहियों के खाते में डालने के बजाये,तत्कालीन सरपंच और सचिव सीताराम कर्ष राशि में हेराफेरी कर दी।।
*सचिव सीताराम कर्ष पर अनेक आरोप*
ग्राम पंचायत किकिरदा में पदभार ग्रहण करने के बाद से ही सीताराम कर्ष के अनेक कारनामे सामने आ रहे हैं,घटिया निर्माण,भ्रष्टाचार के अनेक आरोप लगते आ रहे हैं लेकिन अधिकारियों के संरक्षण से इनपर आजतक कोई भी मामले में कार्यवाही तो दूर जांच टीम गठन ही नहीं हुई।।