सड़क दुर्घटना : नेशनल हाइवे पर कार व मोटर साइकिल के भीषण टक्कर में महिला की घटना स्थल पर मौत, Road accident: Woman dies at the scene of a major collision of a national highway and a motorcycle
राजनांदगांव / नेशनल हाइवे पार्रीकला चौक पर जबरदस्त सड़क हादसा हुआ है । यहां एक कार एवं मोटर साइकिल में हुई भीषण टक्कर में एक महिला की घटना स्थल पर मौत हो गई । हादसे में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं । घटनास्थल पर भीड़ के कारण हाइवे पर जाम लग गया । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए।शहर से लगे पार्रीनाला के पास एक दंपती को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. टक्कर से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं महिला का पति घायल है,जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. दंपति अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हो गया! सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया. भारी संख्या में पार्रीगाव के लोग सड़क पर बैठ गए. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि गांव के पास जल्द-जल्द ब्रेकर बने, हम हट जायेंगे. वहीं ग्रामीण कहना है कि हमने अशोका बिल्डकॉन को व जिला प्रशासन को कई बार बताया है कि यहां आये दिन दुर्घटना होती रहती है, यहां ब्रेकर साथ ही ट्रैफिक शिग्नल लगया जाए. पार्रीनाला में पिछले एक से दो घण्टों से जाम कि स्थिति बनी रही, जिससे पुलिस प्रशासन भी परेशान हो गए. ग्रामीणों की मांग है कि आए दिन यहां हादसा हो रहा है. कब तक ये चलेगा आज हम सड़क से नहीं हटेंगे. जब तक हमारी ये समस्या हल नहीं हो जाती ग्रामीणों ने सड़क में बैठकर कलेक्टर को बुलाया, हमारी समस्या सुलझाव जैसे नारे लगाए ।