Kondagaon_ संकुल बाखरा में पीएलसी कार्य की शुरुआत
कोंडागांव। संकुल केंद्र बाखरा, विकासखण्ड कोंडागांव जिला कोंडागांव में संकुल समन्वयक राजू दीवान के मार्गदर्शन में प्राथमिक स्तर संकुल पी.एल.सी. समूह के सहयोग से कार्य प्रारंभ किया गया। शिक्षक शैलेन्द्र ठाकुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य शासन के निर्देशानुसार रीडिंग कैंपेन कार्य क्रम मार्च 2020 में चालू हुआ था एवंं कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण यह कार्य क्रम बीच में शिथिल पड़ गया था। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य शासन के निर्देशानुसार पुनः इस कार्य को अभी दिसंबर में शुरू किया है जिसमें पूरे राज्य भर के प्रत्येक प्राथमिक शालाओं के बच्चों के लिए यह लागू हो रहा है। इस कार्य क्रम के संचालन के लिए प्रत्येक संकुल में शिक्षकों का पी.एल.सी. समूह का निर्माण किया गया है। जिसमे शिक्षकों के कार्य को विषय वार विभाजित किया गया है। अभी के वर्तमान कार्य योजना में बच्चों के लिए बिग बुक, पठन सामग्री एवं टी.एल.एम. निर्माण कर मोहल्ला ऑफलाइन कक्षा के माध्यम से दिसंबर माह के अंत तक सभी बच्चों को पुनः पढ़ाई-लिखाई के पटरी पर जोड़ना है।
http://sabkasandesh.com/archives/88259