छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने लोक पारम्पारिक नृत्यों एवं गीतों का लिया आंनद : मांदर की ताल पर जमकर थिरके जनप्रतिनिधि

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जशपुर के बालाछापर स्थित सरना एथनिक रिसोर्ट में लोक पारम्पारिक नृत्यों एवं गीतों का आंनद लिया। पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित इस रिसोर्ट में आज लोक पारंपरिक करमा नृत्य, नागपुरी गीत सहित अन्य मनमोहक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। नागपुरी गीत सुनकर विधायक जशपुर श्री विनय भगत एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि खुद को मांदर की थाप पर थिरकने से रोक नहीं पाए। वे देर तक कलाकारांे के साथ मंच पर कदम से कदम मिलाकर थिरके। इस दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, लैलूंगा विधायक श्री चक्रधर सिंह सिदार, धरमजयगढ़ विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया, रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक, जशपुर विधायक श्री विनय भगत, सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जागड़े, कमिश्नर सुश्री जे. किंडो, पुलिस महानिरीक्षक श्री रतन लाल डांगी, कलेक्टर श्री महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button