मनरेगा कार्य स्थल पर कार्यरत लोगों ने ली शपथ कोरोना महामारी (कोविड-19) के बचाव का लिया संकल्प
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/12/Screenshot_2020-12-03-20-37-07-02-1.jpg)
मनरेगा कार्य स्थल पर कार्यरत लोगों ने ली शपथ
कोरोना महामारी (कोविड-19) के बचाव का लिया संकल्प
देव यादव बेमेतरा 04 दिसम्बर 2020-मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा द्वारा बेमेतरा जनपद अंतर्गत मनरेगा के कार्यो एवं गौठान निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत खंडसरा में चल रहे तालाब निर्माण कार्य में कार्य स्थल पर कार्यरत मजदूरों को वर्तमान में चल रहे कोरोना महामारी (कोविड-19) के बचाव हेतु मजदूरों को आपस में 02 गज की दूरी बनाये रखने, चेहरे पर मास्क पहनने एवं हाथ को लगातार साबुन से धोते रहने, सेनेटाईज करने आदि साफ-सफाई रखने के संबंध में मजदूरों को शपथ दिलाया गया। मैं संकल्प लेता/लेती हँू कि मैं कोविड-19 के बारे में सतर्क रहँूगा/रहँूगी और मुझे मेरे साथियों को इससे जुड़े खतरे को हमेशा ध्यान में रखूॅगा/रखूॅगी। मै इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने संबंधी सभी आवश्यक सावधानियां बरतने का वचन देता हूॅ/देती हूॅ। मैं कोविड से जुड़े आचार-व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने का भी वचन देता/देती हूॅ। मै सदैव मास्क या फेस कवर पहनूॅगा/पहनूॅगी, विशेषकर सार्वजनिक स्थलों पर। मै दूसरों से कम से कम 2 गज की दूरी बनाकर रखूॅगा/रखूॅगी। मैं अपने हाथों को नियमित रूप से और अच्छी तरह साबुन और पानी से धोऊॅगा/धोऊॅगी। हम एक साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ा
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395