छत्तीसगढ़

विज्ञान पहेली प्रतियोगिता हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसम्बर

विज्ञान पहेली प्रतियोगिता हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसम्बर
नारायणपुर, 03 दिसम्बर 2020 – छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के सौजन्य से राज्य  शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् द्वारा छात्र/छात्राओं में विज्ञान विषय के प्रति रूचि को बढ़ाने के लिए प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विज्ञान पहेली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह प्रतियोगिता जिला स्तरीय, जोन स्तरीय और राज्य स्तरीय तीन स्तरों पर होगी। जिला स्तरीय परीक्षा का आायोजन 17 जनवरी 2021, जोन स्तरीय परीक्षा 7 मार्च 2021 तथा राज्य स्तरीय परीक्षा 11 अप्रैल 2021 को होगी। इस परीक्षा में छत्तीसगढ़ राज्य के सभी मान्यता प्राप्त बोर्ड के कक्षा 9वीं एवं 10वीं के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। इच्छुक प्रतिभागी परीक्षा के लिए निःशुल्क आवेदन कर सकते है। प्रतियोगिता में 10वीं तक के पाठ्यक्रम पर आधारित भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, एवं जीव विज्ञान के 25-25 अंक के कुल 75 बहुविकल्पीय प्रश्न किये जायेगें। प्रतिभागी अपना आवेदन पत्र 14 दिसम्बर 2020 तक अपने विद्यालय में जमा कर सकते हैं।  विद्यालय के प्रार्चाय जिले के परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में 16 दिसम्बर तक जमा कर सकते है। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं परीक्षा परिणाम वेबसाइट ूूू www.scert.gov.in  (डब्ल्यूडब्लयूडब्लयूडॉटएससीईआरटीडॉटजीओव्हीडॉटइन) से डाउनलोड कर सकते है।

Related Articles

Back to top button