छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के पर हितग्राहियों को विधायक ने सौंपे सहायता उपकरण

दुर्ग। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण दिये गए। इस मौके पर विधायक दुर्ग शहर विधायक एवं महापौर धीरज बाकलीवाल उपस्थित थे। इस मौके पर श्री वोरा ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए निरंतर सुविधा बढाना शासन की प्राथमिकता है और इसके लिए विशेष कार्य समाज कल्याण विभाग द्वारा किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों ने सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखाई है और अपने हुनर से मिसाल कायम की है। सरकार की ओर से हर संभव कोशिश की जाती है कि उद्यम के मामले में हो या कौशल संवर्धन के मामले में, दिव्यांगजनों को आगे ब?ाने के लिए हर संभव कोशिश की जाए। आज समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सहायता उपकरण यथा मोटराईज्ड ट्रायसायकल, ट्रायासकल, श्रवण यंत्र , बैसाखी, व्हील चेयर और सी.पी. चेयर उपलब्ध कराए गए।

इस मौके पर महापौर श्री धीरज बाकलीवाल ने कहा कि दिव्यांगजनों ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा साबित की है और यह बताया है कि यदि ठान लिया जाए तो हर मुश्किल से निजात पाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा दिव्यांगजनों को मदद देने के लिए विभिन्न योजनाएं लाई गई हैं इनके बारे में अधिक जानकारी समाज कल्याण विभाग द्वारा ली जा सकती है। इन योजनाओं का लाभ लेकर रोजगार तथा आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। इस मौके पर समाज कल्याण विभाग के उप संचालक दोनर ठाकुर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा हितग्राहियों को चिन्हांकित कर निरंतर सहायता उपकरण उपलब्ध कराए जाते हैं। इसके लिए विशेष कैंप भी लगाए जाते हैं। जनसमस्या निवारण शिविरों में भी हितग्राहियों की मदद की जाती है। जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख जनपद पंचायत दुर्ग ने दिव्यांग जनपद सदस्य श्रीमती डुमेश्वरी देखमुख को श्रीफल एवं शाल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर परिवीक्षा अधिकारी कमलेश पटेल, समाज शिक्षा संगठक श्रीमती अंजलि भगत उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button