भिलाई इस्पात संयंत्र में राजभाषा कार्यशाला का आयोजन
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के इस्पात भवन सभागार में राजभाषा विभाग एवं संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस आयोजन में महाप्रबंधक सीएसआर सी बी श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबंधक सीएसआर अरूण तोपनो ने किया। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक संपर्क व प्रशासन एवं राजभाषा प्रभारी श्री सौमिक डे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक के रूप में उप प्रबंधक एवं राजभाषा अधिकारी सीएसआर विवेक मिश्रा ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में हिंदी में कार्य करने के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने पर जोर दिया और हिंदी को भावों की भाषा बताया। उन्होंने कहा कि हम अपने भावों को हिंदी भाषी होने के कारण हिंदी में बेहतर तरीके से स्पष्ट कर सकते हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री सौमिक डे ने राजभाषा के संवैधानिक प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में गूगल हिंदी वाईस टाइपिंग प्रशिक्षण की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर राजभाषा ज्ञान प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें प्रथम पुरस्कार सी बी श्रीवास्तव, द्वितीय पुरस्कार आशुतोष सोनी, तृतीय पुरस्कार श्रीमती रजनी रजक एवं सांत्वना पुरस्कार सुनील चौरसिया एवं विवेक मिश्रा को प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अरूण तोपनो ने अपने सम्बोधन में हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला और अंत में आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री विवेक मिश्रा द्वारा किया गया।