छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अवारा कुत्तों को पकडऩे निगम ने जारी किया टोल नंबर

1100 में करें शिकायत, कुत्तों को पकडऩे आएगी निगम की टीम

भिलाई। निगम क्षेत्र में अब आवारा कुत्तों को पकडऩे नगर निगम ने डॉग स्क्वाड टीम का गठन किया है। कुत्तों से आम जनता को होने वाली परेशानियों को देखते हुए इसके लिए निगम ने  निदान 1100 में प्राप्त शिकायत तथा अधिकारियों को मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र में घुमने वाले आवारा कुत्तों को पकडऩे का कार्य करेगी।

आयुक्त एसके सुंदरानी ने आयोजित समीक्षा बैठक में इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया था कि शहर में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है स्वास्थ्य अमला तत्काल टीम गठित कर कार्रवाई करें। गठित टीम में चन्दन शर्मा सुपवाईजर मोबाईल नम्बर- 7000528132, महावीर निषाद, किशन, जगत, पप्पू जगत, राहूल उके, भीम जगत, बुरमा उके, तिवारी उमरे, माटू उके शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button